अबू बकर के घर से पार्सल बम बरामद

 दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश का पर्दाफाश

अबू बकर के घर से पार्सल बम बरामद

अमरावती/रायचोटी06 जुलाई (एजेंसियां)। आंध्र प्रदेश की अन्नामय्या जिला पुलिस ने रायचोटी में आतंकी हमलों की साजिश से जुड़े मामले की जांच और तेज कर दी है। शनिवार को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किए गए आतंकी अबू बकर सिद्दीकी और मोहम्मद अली के घरों में एक बार फिर तलाशी ली। अबू बकर के घर से पार्सल बम बरामद किया गया। पार्सल पर लिखे पते से पता चला कि इसे दिल्ली भेजने के लिए तैयार किया गया था।

पुलिस ने तलाशी के दौरान अबू बकर के घर से विस्फोटककई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसपासपोर्ट और बैंक पासबुक भी जब्त किए हैं। पुलिस इस पूरे मामले की जांच अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से संबंधों के नजरिए से भी कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अबू बकर और मोहम्मद अली का संबंध दूसरे देशों के किसी आतंकी संगठन तो नहीं है। हाल ही में पुलिस और आईबी अधिकारियों ने रायचोटी इलाके से अबू बकर सिद्दीकी और मोहम्मद अली को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पत्नियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई। बाद में अबू बकर की पत्नी शेख सैरा बानू और मोहम्मद अली की पत्नी शेख शमीम को अदालत में पेश किया गयाजहां से अदालत के आदेश पर दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कडप्पा सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

#दिल्लीसाजिश, #पार्सलबम, #आतंकवाद, #अबूबकर, #DelhiPlot, #BombSeized, #AntiTerrorOperation