केशव मौर्य की डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

केशव मौर्य की डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज

प्रयागराज, 07 जुलाई (ब्यूरो)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री को चुनौती देने वाली क्रिमिनल रिवीजन याचिका खारिज कर दी है।

यह याचिका अधिवक्ता दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने दायर की थी। दिवाकर त्रिपाठी ने केशव प्रसाद मौर्य की डिग्री को फर्जी बताते हुए क्रिमिनल रिवीजन दाखिल किया थाजिसे हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद 25 मई को ऑर्डर रिजर्व कर लिया था। सोमवार को क्रिमिनल रिवीजन याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी।