भूस्खलन में 7 लोग मरे, बादल फटने से 5
जम्मू कश्मीर में बारिश से फिर मची भारी तबाही
जम्मू, 30 अगस्त (ब्यूरो)। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में माहौर इलाके के डब्बर गांव में शनिवार को हुए भूस्खलन से कम से कम सात लोग मारे गए। रामबन इलाके में बादल फटने से पांच लोग मारे गए। पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा रखी है।
रियासी और रामबन जिलों में बादल फटने से हालात बेहद खराब हो गए हैं। रामबन जिले के राजगढ़ गांव में बादल फटने से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लापता बताए जा रहे हैं। तेज बारिश के बाद अचानक आए मलबे और बाढ़ में कई घर बह गए और लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे। वहीं, रियासी जिले के माहौर डब्बर गांव में बादल फटने से सात लोगों की जान चली गई। भूस्खलन में एक मकान धराशाई हो गया और इसकी चपेट में पूरा परिवार समाप्त हो गया। मरने वालों में पति नजीर अहमद, पत्नी वजीरा बेगम और उनके पांच बच्चे शामिल हैं। जम्मू कश्मीर पर कुदरती कहर का बरपना जारी है। यहां भी कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
भारी बारिश की वजह से रियासी जिले में भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आई हैं। कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं और गांवों में अफरा-तफरी का माहौल है। लोग अपने परिवार और बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। अचानक आई इस आपदा से सैकड़ों परिवार बेघर हो गए हैं। प्रशासन की टीमें लगातार हालात का जायजा ले रही हैं और प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया गया है।
एनडीआरएफ, पुलिस और सेना की टीमों को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया है। भारी बारिश और टूटे पुलों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें जरूर आ रही हैं, लेकिन राहतकर्मी लगातार मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कई जगहों पर सड़कें भी ध्वस्त हो गई हैं, जिससे संपर्क व्यवस्था ठप्प हो गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों और भूस्खलन प्रभावित इलाकों के पास न जाएं और सतर्क रहें। जम्मू-कश्मीर के इन दोनों जिलों में फिलहाल आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है।
ये ताजा घटनाएं रियासी के कटरा इलाके में वैष्णो देवी मंदिर के पास हुई एक बड़ी त्रासदी के कुछ दिनों बाद हुई हैं, जहां 26 अगस्त को भूस्खलन के बाद कम से कम 35 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे। उसी दिन, जम्मू कश्मीर के एक अन्य जिले डोडा में भी इसी तरह की अचानक आई बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गई थी।
#भूस्खलन,#बादलफटना,#प्राकृतिकआपदा,#जनहानि,#आपदा_समाचार,#सुरक्षा_अधिकार,#आपदा_रिपोर्ट