बेटियों के पांव पखार कर सीएम योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना

शारदीय नवरात्र की महानवमी पर हुआ कुंवारी कन्याओं का पूजन

बेटियों के पांव पखार कर सीएम योगी ने की मातृ शक्ति की आराधना

गोरखपुर01 अक्टूबर (एजेंसियां)। मातृ शक्ति के प्रति अगाध श्रद्धा व सम्मान गोरक्षपीठ की परंपरा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नारी सुरक्षास्वावलंबन और सम्मान की अनेक योजनाओं से इस परंपरा का व्यावहारिक धरातल पर विस्तार किया है। मातृ शक्ति के प्रति सम्मान की भावना को और मजबूत करते हुए सीएम योगी ने बुधवार को शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि पर गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन किया। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में गोरक्षपीठाधीश्वर ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारेउनका विधि विधान से पूजन कियाचुनरी ओढाईआरती उतारीश्रद्धापूर्वक भोजन करायादक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने परंपरा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।

Maa Durga ki Pooja-Archana karte hue CM Yogi - 1

बुधवार को मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के अन्न क्षेत्र के प्रथम तल स्थित भोजन कक्ष में पीतल के परात में जल से नौ नन्ही बालिकाओं के बारी-बारी पांव धोये। दुर्गा सप्तशती के मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर रोलीचंदनदहीअक्षत आदि का तिलक लगाया। पुष्प और दुर्वा से उनका अभिषेक किया। माला पहनाकरचुनरी ओढ़ाकरउपहार एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने एक छह माह की बच्ची के भी पांव पखारे और पूजन कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने हनुमानजी के वेश में आए एक बालक को भी तिलक लगाया और माला पहनाकर अंगवस्त्र ओढ़ाया। पूजन के बाद कन्याओं और बटुकों को मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद सीएम योगी ने अपने हाथों से परोसा। नौ कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों का भी मुख्यमंत्री ने पूजन कर आरती उतारी। सभी को श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार व दक्षिणा दिया गया।

Balika Poojan ke baad Balikaon ko bhojan karate CM Yogi - 2

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

अपने महराज जी (सीएम योगी आदित्यनाथ) का प्यार-दुलार पाने के लिए नन्हीं बालिकाओं व बटुकों की आतुरता देखते ही बन रही थी। सत्कार और स्नेह के भाव से मुख्यमंत्री ने एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे और पूजन किया। इस दौरान सीएम योगी के हाथों दक्षिणा मिलने से ये बालिकाएं काफी प्रफुल्लित दिखीं। पूजन के बाद कन्याओं व बटुकों को स्वयं अपने हाथों से भोजन परोसते समय सीएम निरंतर संवाद भी करते रहे। यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे। कन्या पूजन के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथकाशी से आए जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य सतुआ बाबा आदि मौजूद रहे। सीएम योगी ने कन्या पूजन से पूर्व प्रातःकाल के पूजन सत्र में मंदिर के शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से आराधना की।

Read More राहुल-सारंगी विवाद में पप्‍पू कैसे बनें ढाल? समाजवादी पार्टी नेता ने बताया आंखों-देखा हाल

Maa Durga ki Pooja-Archana karte hue CM Yogi - 2

Read More आंबेडकर विवाद में कूदी ममता बनर्जी, अमित शाह के खिलाफ TMC का विशेषाधिकार नोटिस

 

🔹 मातृ शक्ति की आराधना
गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र की महानवमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने परंपरा के अनुरूप नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं के पांव पखारे।
चुनरी ओढ़ाई, तिलक लगाया, आरती उतारी और उपहार व दक्षिणा देकर आशीर्वाद लिया।

Balika Poojan ke baad Balikaon ko bhojan karate CM Yogi - 1

🔹 नन्हीं बालिकाओं का सत्कार
मुख्यमंत्री ने छह माह की बच्ची के भी पांव पखारे और पूजन किया।
हनुमानजी के वेश में आए एक बालक को तिलक व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

Navmi par Balika Poojan karte CM Yogi - 1

🔹 भोजन प्रसाद का वितरण
कन्या पूजन के बाद सीएम योगी ने स्वयं बालिकाओं और बटुकों को मंदिर की रसोई का भोजन परोसा।
थालियों में प्रसाद की कमी न रहे, इसका ध्यान रखते हुए उन्होंने मंदिर प्रबंधन को निर्देश दिए।

Navmi par Balika Poojan karte CM Yogi - 2

🔹 परंपरा और श्रद्धा का संगम
गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुरूप कन्या व बटुक पूजन में श्रद्धालु शामिल हुए।

Navmi par Balika Poojan karte CM Yogi - 3