पाकिस्तान के लिए बन रहा फाइनल प्लान!
40 मिनट तक चली पीएम मोदी और रक्षा मंत्री की बैठक, एनएसए डोभाल भी थे मौजूद
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (एजेंसियां)। पहलगाम अटैक के बाद कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार उकसावे वाली फायरिंग के बीच दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच एक अहम बैठक हुई। करीब 40 मिनट तक चली इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। बड़ा संकेत है कि पीएम मोदी से मिलने से पहले रक्षा मंत्री पिछले दो दिनों में सीमाओं और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात कर चुके हैं।
माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात से अवगत कराया है। मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब 12 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में शामिल लोगों को सजा देने पर विचार किया जा रहा है। इन हमलों में 26 बेगुनाह मारे गए थे। भारत ने इस भयानक हमले की सीमापार कडि़यों का हवाला देते हुए कहा है कि हमलों में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
बता दें कि इससे पहले रविवार को राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान से मुलाकात की थी और पहलगाम आतंकी हमले के बाद में सैन्य तैयारियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की थी। 12 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में अलग-अलग हमलों में कुल 26 लोग मारे गए थे। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार इस हमले को लेकर दिल्ली के रक्षा मंत्री के आवास पर हुई बैठक लगभग 40 मिनट तक चली थी। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों छिपे हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए चप्पे-चप्पे की छानबीन कर रहे हैं और इसी क्रम में अलग 10 आतंकियों के घरों को समतल भी किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान लगातार एलओसी पर फायरिंग कर माहौल को बिगाड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि भारत को सीमा के उस पार इस तरह के आतंकी ठिकानों को खत्म करने की योजना बनानी पड़ रही है।