भारत ने पाकिस्तान वायुसेना के कई बेस नष्ट किए
जम्मू, 12 मई (एजेंसियां)। ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पकिस्तान द्वारा भारतीय शहरों और कस्बों पर एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर किए गए हमलों के दौरान भारतीय पक्ष द्वारा दिए गए करारा जवाब ने पाकिस्तान को भारी क्षति पहुंचाई है। अगर उसे एलओसी पर 40 से अधिक जवानों और अफसरों को खोना पड़ा है तो भारतीय वायुसेना की सटीक कार्रवाई में उसके 12 के करीब एयरफोर्स बेसों पर हुए हमलों में उसके 52 से अधिक वायुसैनिक और अफसर भी मारे गए हैं।
एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पार हुई क्षति का ब्यौरा भारतीय डीजीएमओ दे चुके हैं और उस पार से मिलने वाले समाचार इसकी पुष्टि करते थे कि पाक वायुसेना को न सिर्फ हवाई पट्टियों, हैंगरों, एयर डिफेंस और राडारों के रूप में क्षति को सहन करना पड़ा है बल्कि उसे 1971 के युद्ध के बाद पहली बार इतनी संख्या में वायुसैनिकों और वायुसेना के अफसरों को खोना पड़ा है।
भारतीय एयरफोर्स के डीजीएमओ भी इसके प्रति खुलासा कर चुके हैं कि पाक वायुसेना के करीब आधा दर्जन फाइटर विमानों को मार गिराया गया था। इसमें पाक वायुसेना के पायलट भी मारे गए। पर उसे सबसे बड़ा नुक्सान सिंध के बलौरी एयरबेस पर हुआ था जहां भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में पाक वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर उस्मान युसूफ समेत 12 पाक वायुसैनिक मारे गए। मिलने वाले समाचार कहते थे कि पाक वायुसेना के जिन 12 से अधिक एयरबेसों को नेस्तनाबूद कर दिया गया वहीं से भारतीक्ष क्षेत्रों में हमला बोला जा रहा था। हालांकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय पक्ष को आठ जवानों की शहादत देनी पड़ी है।