एलओसी पर रहने वालों ने बंकरों की मांग की

एलओसी पर रहने वालों ने बंकरों की मांग की

जम्मू12 मई (ब्यूरो)। एलओसी के इलाकों में पाक गोलाबारी से हताहत हुए लोगों के परिजनों और घायलों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को बस एक ही स्वर सुनाया गया।

लोगों ने एक स्वर से यह मांग की कि या तो हमेशा के लिए आर-पार की लड़ाई हो जाए या फिर उन्हें जान बचाने के लिए बंकर बना कर दिए जाएं। वे घर-घर बंकर बनाने की मांग कर रहे हैं। लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए और पाक गोलाबारी से बचने के लिए प्रत्येक घर में बंकर बना कर देने की मांग की।

Tags: