10वीं में विधांशु और 12वीं में भूमिका ने किया टॉप

 संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षाफल घोषित

10वीं में विधांशु और 12वीं में भूमिका ने किया टॉप

लखनऊ30 अप्रैल (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषदलखनऊ द्वारा वर्ष 2025 की पूर्व मध्यमा द्वितीय (कक्षा 10)उत्तर मध्यमा प्रथम एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा 12) की परीक्षाओं का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। पूर्व मध्यमा में 92.58 प्रतिशत छात्र सफल रहेजबकि उत्तर मध्यमा प्रथम के परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.08 रहा। इसी तरहउत्तर मध्यमा द्वितीय के परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.82 है। पूर्व मध्यमा द्वितीय (कक्षा 10) में ज्ञानोदय संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ के विधांशु शर्मा ने 93.42 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप कियाजबकि उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा 12) में अंबाजी आश्रम माध्यमिक संस्कृत विद्यालय जौनपुर की भूमिका ने 85.21 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। परीक्षा परिणाम परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ महेंद्र देव और माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव शिव लाल ने परीक्षाफल की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में 8708 अधिक छात्रों की भागीदारी दर्ज की गईजो संस्कृत शिक्षा के प्रति बढ़ते रुझान का संकेत है। कुल 1265 संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में से 1075 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इन परीक्षाओं के लिए 247 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सम्पन्न कराई गईं। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की गईजबकि जनपद और मण्डल स्तर पर भी निगरानी के लिए ऑनलाइन कंट्रोल रूम स्थापित किए गए थे। इसके चलते नकलविहीनपारदर्शी और शुचिता के साथ परीक्षाओं को संपन्न कराने में सफलता मिली। पूर्व मध्यमा द्वितीय में कुल 13,574 छात्र प्रथम श्रेणी1,330 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए। वहींउत्तर मध्यमा द्वितीय में 5160 छात्र प्रथम4101 छात्र द्वितीय और 287 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए।

 

पूर्व मध्यमा द्वितीय परीक्षा में 18,107 परीक्षार्थी सम्मिलित हुएजिनमें से 14,916 उत्तीर्ण हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.58 प्रतिशत रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.62 प्रतिशत तथा बालिकाओं का 92.45 प्रतिशत रहा। उत्तर मध्यमा प्रथम परीक्षा में 15,645 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुएजिनमें से 13,365 सफल हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.08 प्रतिशत रहा। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.51 प्रतिशत जबकि बालिकाओं का 90.87 प्रतिशत दर्ज किया गया। उत्तर मध्यमा द्वितीय परीक्षा में 11,488 परीक्षार्थियों में से 9,561 सफल हुए। यहां उत्तीर्ण प्रतिशत 87.82 प्रतिशत रहा। बालिकाओं ने 89.50 प्रतिशत सफलता के साथ बालकों (87.18 प्रतिशत) से बेहतर प्रदर्शन किया।

Read More  जल जीवन है, पर वह घातक अस्त्र भी बन सकता है

Tags: