-भाजपा प्रदेश कार्यालय में जगज्योति बसवन्ना की जयंती मनाई

बुद्ध, बसव और अम्बेडकर के दर्शन सर्वकालिक महानतम: चलवाडी नारायणस्वामी

-भाजपा प्रदेश कार्यालय में जगज्योति बसवन्ना की जयंती मनाई

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| बुद्ध, बसव और अम्बेडकर के दर्शन और सिद्धांत सर्वकालिक महानतम हैं| विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलवाडी नारायणस्वामी ने कहा कि उनके सिद्धांत और दर्शन कालातीत हैं और हमेशा लोगों के सर्वोत्तम हित की कामना करते हैं| वह जगज्योति बसवन्ना की जयंती के अवसर पर मल्लेश्वरम स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय जगन्नाथ भवन में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बोल रहे थे|

उन्होंने कहा बसवन्ना दबे-कुचले लोगों और अंधकार में रहने वाले लोगों के लिए प्रकाश थे| उन्होंने उन्हें याद दिलाया कि उनके जीवन का लक्ष्य एक धर्मनिरपेक्ष समाज और मानव धर्म का निर्माण करना है| उन्होंने कहा कि बसवन्ना की इच्छा थी कि सभी लोग भाईचारे के साथ रहें और एक समान समाज का निर्माण करें| बुद्ध, बसवन्ना और अम्बेडकर का इरादा जाति उन्मूलन का था| लेकिन आज जो कांग्रेस सरकार सत्ता में है, वह जातियों को बांट रही है| नारायणस्वामी ने आलोचना करते हुए कहा कि वोट बैंक के लिए राजनीति की जा रही है| यह एक ऐसी प्रणाली है जो बुद्ध, बसवन्ना और अम्बेडकर के दर्शन और सिद्धांतों के खिलाफ है|

उन्होंने कांग्रेस पार्टी की इस प्रणाली का उपयोग कुछ लोगों को लुभाने, दूसरों पर अत्याचार करने तथा अन्य को एक साथ रखने के लिए भेदभावपूर्ण समाज बनाने के लिए करने के लिए आलोचना की| बुद्ध और अंबेडकर वे लोग थे जिन्होंने जातिविहीन समाज का निर्माण करना प्रारंभ किया| बसवन्ना ने इस समाज में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से योगदान दिया है| आज की लोकतांत्रिक संसद बसवन्ना द्वारा निर्मित अनुभव मंडप के आधार पर चल रही है| उन्होंने कहा कि इसका निर्माण १२वीं शताब्दी में महान व्यक्ति बसवन्ना ने किया था| इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय सचिव लोकेश अम्बेकल्लू, सहसचिव विश्वनाथ अनाजी, बेंगलूरु मध्य जिला अध्यक्ष सप्तगिरी गौड़ा, प्रदेश मीडिया सह-संयोजक प्रशांत केदानजी, पार्टी नेता, कार्यकर्ता एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे|

Tags: