वंदे भारत का उद्घाटन टला तो पहलगाम को दहलाया
खुलासा: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के वक्त हमले का मंसूबा पाले थे आतंकी
नई दिल्ली, 04 मई (एजेंसियां)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद जांच में परत दर परत नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में पता चला है कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले थे, सूत्रों अनुसार आतंकियों के निशाने पर श्रीनगर-पहलगाम रेल रूट था। सुरक्षा एजेंसियों को यह भी इनपुट था कि वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के अवसर पर ही हमला किया जा सकता है। इसके बाद उद्घाटन की तारीख टाल दी गई और आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों का नरसंहार कर दिया।
सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट मिले थे कि आतंकवादी कडारन से श्रीनगर लौट रही पहली ट्रेन को ही झंडा दिखाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान आना मुनासिब मानेंगे और अंजाम देंगे। हालांकि कडारन से लौटने वाली ट्रेन यात्रा स्थगित कर दी गई।
जांच कर रहे अफसरों के पास के अब तक का बड़ा सामने आया है, उसमें पता चला है कि दो स्थानीय आतंकी पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही पहली गोली चली उसी में पर्यटकों की जान चली गई।
हमले में दो पाकिस्तानी आतंकवादी और दो स्थानीय आतंकी शामिल हैं। हमले के दौरान अहम खुलासा यह हुआ कि हमले के बाद बायपास इलाके में प्रतिबंधित चीनी कंपनी हुआवेई के सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया गया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की आंतरिक जांच में यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान या किसी अन्य देश से तस्करी कर लाया गया था।
देश में चीनी टेलीकॉम कंपनियों हुआवेई और झोंगशिन टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट (जेडटीई) की 5जी नेटवर्क के लिए उपकरण बेचने की इजाजत नहीं है। हालांकि इन कंपनियों पर कोई स्पष्ट प्रतिबंध नहीं है, लेकिन इनके उपकरणों को लेकर सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंतााओं के चलते भारतीय दूरसंचार कंपनियां यूरोपीय उपकरण इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा पैसे देने को भी तैयार हैं।
अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड ने भी हुआवेई को अपनी 5जी नेटवर्क से प्रतिबंधित कर दिया था। ये देश चीन की कंपनियों को सुरक्षा के लिहाज से जोखिम मानते हैं।
हमले में लश्कर-ए-तैयबा जैसे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन और खुफिया एजेंसी आईएसआई की भी भूमिका की मिलीभगत का खुलासा हुआ है। एनआईए ने कश्मीर घाटी के 20 ओेवर ग्राउंड वर्करों की पहचान की है, जिन पर हमलावरों के सहयोग का आरोप है। एजेंसी सभी से पूछताछ कर रही है।