रणथंभौर में दो शावकों के साथ दिखी बाघिन टी-111

रणथंभौर में दो शावकों के साथ दिखी बाघिन टी-111

भरतपुर, 04 मई (एजेंसी)।  राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर बाघ अभयारण्य में बाघिन टी-111 शक्ति रविवार को दो शावकों के साथ नजर आई।
रणथंभौर सूत्रों ने बताया कि भ्रमण पर गए पर्यटकों एवं गाइड से रविवार को सूचना मिली कि रणथंभौर के जोन नंबर चार में जामुन देह वन क्षेत्र में बाघिन टी-111 अपने दो शावकों के साथ देखी गई है। सूचना के बाद वन अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद से बाघिन एवं शावकों की निगरानी की जा रही है। अभी बाघिन के साथ दो शावक दिखे हैं। बाघिन ने कितने शावकों को जन्म दिया है, यह फिलहाल पता नहीं लग पाया है।
सूत्रों ने बताया कि बाघिन टी 111 के दो शावक दिखने से रणथंभौर में बाघों के कुनबे में और बढ़ोत्तरी हुई है। बाघिन टी 111 शक्ति रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन टी 19 कृष्णा की बेटी है। बाघिन टी 111 शक्ति के शावकों का पिता रणथंभौर का बाघ टी-121 बताया जाता है। बाघिन टी 111 शक्ति का यह दूसरा प्रसव है। पूर्व में बाघिन टी 111 ने तीन शावकों को जन्म दिया था। दूसरी बार बाघिन दो शावकों के साथ दिखी है, लेकिन यह संख्या बढ़ भी सकती है। बाघिन के शावकों के साथ होने की सूचना के बाद विभाग ने उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी।

Tags: