'तू मेरी नहीं हुई, तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा'

मऊ में 4 बच्चों के पिता ने युवती पर फेंका तेजाब, हालत नाजुक

'तू मेरी नहीं हुई, तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा'

मऊ, 4 मई,(एजेंसी)। यूपी के मऊ में इश्क के जुनून ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। शादी की तैयारियों में जुटी एक युवती पर सिरफिरे आशिक ने तेज़ाब फेंक दिया। वजह सिर्फ इतनी कि वो उसकी नहीं हो सकी। मामला मऊ जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी गांव का है। 25 वर्षीय युवती की 23 मई को तिलक और 27 मई को शादी किसी दूसरे युवक से तय हुई थी। वह बैंक से पैसे निकालकर लौट रही थी, तभी पहले से घात लगाए दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उस पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से युवती का चेहरा, गला और कंधा बुरी तरह झुलस गया। उसकी हालत गंभीर है। उसे तत्काल आज़मगढ़ के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, वह करीब 60 फीसदी झुलस चुकी है।

युवती से प्यार करता था आरोपी

अस्पताल में पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमलावरों में से एक ने कहा— "तू मेरी नहीं हुई, तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। गिरफ्तार किए गए हमलावर की पहचान राम जनम सिंह पटेल के रूप में हुई है, जो युवती से पिछले पांच साल से प्यार करता था। जैसे ही उसे पता चला कि युवती की शादी एक युवक से तय हो गई है, उसने अपने साथियों मनोज और सुरेन्द्र के साथ मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया।

मुख्य आरोपी चार बच्चों का पिता

Read More संकट में होती है व्यक्ति और संस्थान की पहचान, कोई बिखर तो कोई निखर जाता है: सीएम योगी 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में मुख्य आरोपी राम जनम सिंह पटेल ने बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और वह चार बच्चों का बाप है। जुर्म को कबूल करते हुए उसने कहा कि वह पीड़िता से शादी करना चाहता था और उसने अपने साथियों के ज़रिए इस हमले को अंजाम दिलवाया।

Read More कथा के दौरान मची भगदड़, कई महिलाएं चोटिल

पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी

Read More मोदी व योगी हिंदू संस्कृति के प्रति निष्ठावान, वैदिक सनातन धर्म के प्रति आ रही है जागृतिः स्वामी सरस्वती 

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नहर के पास से इस गंभीर वारदात का खुलासा किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि राम जनम सिंह पटेल और पीड़िता रीमा के बीच करीब पांच वर्षों से प्रेम संबंध था। लेकिन जब युवती की शादी एक युवक से तय हो गई, तो राम जनम ने शादी रोकने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजाब फेंकवा दिया।पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 124(1), 61623, 351(2), 352 BS के तहत मामला दर्ज कर राम जनम सिंह पटेल, मनोज और सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। फिलहाल युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है। 

 
Tags: