ताज की खूबसूरती देख वेंस ने कहा... अद्भुत
ताजमहल और आगरा का किला देखने पहुंचा वेंस परिवार
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने परिवार के साथ खूब फोटो खिंचवाई
आगरा, 23 अप्रैल (एजेंसियां)। भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा और उनके बच्चों ने आज ताजमहल का दर्शन किया। करीब डेढ़ घंटे तक परिवार के साथ जेडी वेंस ताज महल और आगरा का किला देखते रहे। उन्होंने विजिटर्स बुक पर लिखा, ताजमहल वास्तव में अद्भुत है। ताजमहल परिसर पहुंचते ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखाई दी। ताजमहल के आगे उपराष्ट्रपति ने पत्नी और बच्चों के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं।
खेरिया हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा और बच्चों के साथ खेरिया हवाई अड्डे तय समय पर पहुंचे। यहां से ताजमहल तक उपराष्ट्रपति के रूट पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। सांस्कृतिक आयोजनों के लिए मंच भी सजाए गए थे। मगर, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शोक में सांस्कृतिक आयोजन नहीं किए गए। उपराष्ट्रपति का काफिला जब एयरपोर्ट से निकला, तो बच्चों ने भारत और अमेरिका के झंडे दिखाकर अभिवादन किया।
पहली बार भारत यात्रा पर आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इसलिए मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत सत्कार किया। बता दें अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने तीन दिन से आगरा में डेरा डाल रखा था। एयरपोर्ट से शिल्पग्राम होते हुए ताजमहल तक करीब 12 किलोमीटर सड़क पर कड़ी सुरक्षा रखी गई थी।