चीन-नेपाल सीमा पर अलर्ट, निगरानी बढ़ा दी गई

चीन-नेपाल सीमा पर अलर्ट, निगरानी बढ़ा दी गई

चंपावत/नैनीताल, 10 मई (वार्ता) पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच नेपाल और चीन सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय सीमा की जिम्मेदारी संभाल रहे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की 36वीं बटालियन के कमांडेंट संजय कुमार, चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के बीच संयुक्त बैठक हुई।
इस दौरान की सीमा सुरक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कमांडेंट संजय कुमार की ओर से अवगत कराया गया कि सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।
निगरानी और सतर्कता बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि से निपटने के लिए सेना तैयार है। उन्होंने बताया कि चीन और नेपाल सीमा की निगरानी कर रही सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), आईटीबीपी और पुलिस के मध्य आपसी सामंजस्य बढ़ा दी गई है।
यह भी बताया गया कि एसएसबी द्वारा नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस भी नियमित गश्त कर रही है, जिससे सीमावर्ती इलाकों में शांति व कानून व्यवस्था बनाई जा सके।
जिला प्रशासन की ओर सुरक्षा बलों को हर संभव आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

Tags: