प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने की वन विभाग ने शुरू की तैयारी 

प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने की वन विभाग ने शुरू की तैयारी 

लखनऊ10 मई (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाए रखने के लिए सरकार ने इस वर्ष 35 करोड़ पौधरोपण और उनके संरक्षण का लक्ष्य रखा है। योगी सरकार के प्रयास और जनसहयोग का असर है कि भारतीय वन स्थिति रिपोर्ट-2023 के मुताबिक उत्तर प्रदेश का वनाच्छादन 559.19 वर्ग किमी बढ़ा है।

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जुलाई के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव मनाया जाएगा। पौधरोपण के लिए जिलावारविभागवारग्राम पंचायत स्तर व शहरी निकाय स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर शत प्रतिशत लक्ष्य तय किया जाएगा। इसके पहले पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर भी वृहद पौधरोपण कराया जाएगा। योगी सरकार सभी के सहयोग से इस लक्ष्य को प्राप्त करेगी। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही सकुशल पौधरोपण को लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। वनपर्यावरण व जलवायु परिवर्तन की ओर से लगभग 14 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। ग्राम्य विकास विभाग को 12.59 करोड़कृषि को 2.50 करोड़उद्यान विभाग 1.55 करोड़पंचायती राज को 1.27 करोड़राजस्व विभाग की ओर से 1.05 करोड़ पौधरोपण की तैयारी है। इसके अलावा अन्य विभाग भी लक्ष्य के मुताबिक पौधरोपण कराएंगे।

योगी सरकार ने अफसरों को निर्देश दिया है कि पौधरोपण हर जगह होजिससे पूरे प्रदेश में हरियाली लहलहाए। वन भूमि,  ग्राम पंचायत व सामुदायिक भूमिएक्सप्रेसवे व नहरों के आसपासविकास प्राधिकरण औद्योगिक परिसर भूमिरक्षा-रेलवे की भूमिचिकित्सा संस्थान-शिक्षण संस्थान की भूमि,  अन्य राजकीय भूमिकृषकों का सहयोग लेते हुए उनकी निजी भूमिनागरिकों की ओर से निजी परिसर में पौधरोपण कर यूपी को हरा-भरा किया जाए। योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि जनसहयोग से ही पौधरोपण कराया जाएगा। पौधरोपण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। व्यापक सक्रिय जनसहभागिता व समस्त सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं,  सिविल सोसाइटीएनसीसीएनएसएसनेहरू युवा केंद्रयुवक मंगल दलमहिला मंगल दलव्यापार मंडलकिसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)  आादि की भी प्रतिभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी।

Tags: