संयुक्त कार्रवाई में शराब माफिया की तोड़ी कमर
अवैध शराब के खिलाफ सरकार ने छेड़ा महाअभियान
एक हफ्ते में 5838.57 लीटर अवैध शराब जब्त
लखनऊ, 26 अप्रैल (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग, पुलिस और अन्य प्रशासनिक इकाइयों की संयुक्त कार्रवाई ने शराब माफिया की कमर तोड़ दी है। बीते एक सप्ताह में विभिन्न जिलों में छापेमारी, वाहन चेकिंग और गोपनीय जांच के जरिए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई, लहन नष्ट किया गया और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। विभिन्न जिलों में की गई कार्रवाइ में कुल 5838.57 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसमें कच्ची शराब, देशी शराब और विदेशी शराब शामिल है। सबसे अधिक जब्ती लखीमपुर खीरी में हुई। यहां 325 लीटर, 310 लीटर और 300 लीटर शराब जब्त की गई। झांसी में 590 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।
बीते एक सप्ताह में प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे मुरादाबाद, सीतापुर, उन्नाव, गो
इसी प्रकार गोरखपुर, सुल्तानपुर, पीलीभीत और देवरिया जैसे जिलों में ईंट-भट्ठों पर अवैध शराब के उत्पादन की जानकारी मिली। आबकारी टीमें ने इन क्षेत्रों में सघन छापेमारी की। गोरखपुर-देवरिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और 100 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। सुल्तानपुर में ग्राम चंदौर और ईंट-भट्ठों पर 35 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और 150 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।
मुरादाबाद में सहायक आबकारी आयुक्त (ईआईबी) ने उत्तराखंड और मुरादाबाद बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग की, ताकि अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इसी तरह, बिजनौर-मुरादाबाद बॉर्डर और दिल्ली-मुरादाबाद जीरो पॉइंट पर भी वाहनों की जांच की गई। उन्नाव में आगरा एक्सप्रेस-वे पर जोगी कोट अंडरपास के पास दो कारों से 134.97 बल्क लीटर हरियाणा की विदेशी शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मुरादाबाद के मुंढा पांडेय टोल पर आबकारी टीम ने वाहनों की गहन चेकिंग की। यह कार्रवाई अवैध शराब की अंतरराज्यीय तस्करी को रोकने में प्रभावी रही। ऐसी कार्रवाई ने तस्करों के लिए अवैध शराब का परिवहन मुश्किल कर दिया है।
अवैध शराब के उत्पादन में उपयोग होने वाले लहन को भी बड़े पैमाने पर नष्ट किया गया। कुल 16280 किलोग्राम (162.8 क्विंटल) लहन को मौके पर नष्ट किया गया। लखीमपुर खीरी में 1950 किलोग्राम और 1750 किलोग्राम लहन नष्ट करने की बड़ी कार्रवाई की गईं। झांसी में 1000 किलोग्राम और हरदोई में 900 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। अभियान के दौरान कुल 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्नाव में तीन महिलाओं और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। झांसी में दो महिलाओं, पीलीभीत में एक व्यक्ति, गौतमबुद्ध नगर में तीन लोग, ललितपुर में तीन लोग, हमीरपुर में तीन लोग और फतेहपुर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, उन्नाव में तीन तस्करों को विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया।
रामपुर और मुजफ्फरनगर में जिला आबकारी अधिकारियों ने मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया। रामपुर में बिलासपुर के थोक अनुज्ञापन (एफएल2) और मदिरा दुकानों की जांच की गई, जहां विक्रेताओं को ओवर रेटिंग के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी गई और 100 प्रतिशत बिक्री पॉज मशीन से करने के निर्देश दिए गए। मुजफ्फरनगर में मोरना चीनी मिल और देशी-कम्पोजिट दुकानों की जांच की गई, जहां शीरे की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया और दुकानों को रेट लिस्ट, टोल-फ्री नंबर और क्यूआर कोड प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। आबकारी टीमों ने विभिन्न जिलों में गोपनीय टेस्ट परचेज के जरिए ओवर रेटिंग और अवैध बिक्री की जांच की।