भारत को न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम बेबाक और गौरवपूर्ण संबोधन

भारत को न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं

आतंकवाद खत्म नहीं किया तो पाकिस्तान खत्म हो जाएगा

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया और विश्व को बताया

आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने उन्हें उजाड़ फेंका

टेरर एंड टॉक और टेरर एंड ट्रेड अब एक साथ नहीं चल सकते

नई दिल्ली, 12 मई (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम राष्ट्र के नाम अपना बेबाक और गौरवपूर्ण संबोधन दिया। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों पर लग रहे तमाम कयासों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने भारत समेत सम्पूर्ण विश्व को बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सारे महत्वपूर्ण आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने संकेतों में पाकिस्तान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को ठिकाना लगाने की बात कही और यह स्पष्ट किया कि भारत पर न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी। न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की आड़ में आतंकवाद को संरक्षण देने की हरकतें भारत अब बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रधानमंत्री ने फिर यह दोहराया कि अगर आतंकवाद की कोई घटना घटी तो भारत उसे युद्ध समझेगा और उसी अनुरूप कार्रवाई करेगा। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को आगाह किया कि वह अपने देश में आतंकवाद को पालना-पोसना बंद कर दे, नहीं तो पाकिस्तान खुद ही खत्म हो जाएगा। आतंकवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल पाकिस्तान को चेतावनी दी बल्कि उन देशों को भी सीख दी कि वह आतंकवाद पर अपनी सुविधाजनक परिभाषा न गढ़े और खुदमुख्तारी छोड़ दे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं कोसशस्त्र बलों कोहमारी खुफिया एजेंसियों कोहमारे वैज्ञानिकों कोहर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता कोउनके साहस कोउनके पराक्रम कोआज समर्पित करता हूं। हमारे देश की हर माता कोदेश की हर बहन कोऔर देश की हर बेटी कोयह पराक्रम समर्पित करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थीउसने देश और दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष-मासूम नागरिकों को धर्म पूछकरउनके परिवार के सामनेउनके बच्चों के सामनेबेरहमी से मार डालनायह आतंक का अत्यंत वीभत्स चेहरा थाक्रूरता थी। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्रहर नागरिकहर समाजहर वर्गहर राजनीतिक दलएक स्वर मेंआतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी। और आज हर आतंकीआतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर, सिर्फ नाम नहीं हैयह देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबहपूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों परउनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया। आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है। लेकिन जब देश एकजुट होता हैराष्ट्र प्रथम की भावना से भरा होता हैराष्ट्र सर्वोपरि होता हैतो फौलादी फैसले लिए जाते हैंपरिणाम लाकर दिखाए जाते हैं। जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोलाभारत के ड्रोन ने हमला बोलातो आतंकी संगठनों की इमारतें ही नहींबल्कि उनका हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकी ठिकानेएक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटीज रही हैं। दुनिया में कहीं पर भी जो बड़े आतंकी हमले हुए हैंचाहे नाइन इलेवन होचाहे लंदन ट्यूब बॉम्बिंग होया फिर भारत में दशकों में जो बड़े-बड़े आतंकी हमले हुए हैंउनके तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं। आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा थाइसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर उजाड़ दिए। भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है। आतंक के बहुत सारे आकाबीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थेजो भारत के खिलाफ साजिशें करते थेउन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया।

Read More श्रीनगर में फंसे राज्य के १३ कृषि छात्र सुरक्षित बेंगलूरु लौटे

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया थाहताशा में घिर गया थाबौखला गया थाऔर इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया। आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों-कॉलेजों कोगुरुद्वारों कोमंदिरों कोसामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनायापाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनायालेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स और पाकिस्तान की मिसाइलेंभारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम नेउन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थीलेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोनभारत की मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचायाजिस पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दियाजिसका उसे अंदाजा भी नहीं था।

Read More  योगी सरकार ने यूपी से आतंकवाद का किया सफाया

इसलिएभारत की आक्रामक कार्रवाई के बादपाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। पाकिस्तानदुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था। और बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ से सम्पर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थेआतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया थापाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया थाइसलिएजब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गईपाकिस्तान की तरफ से जब ये कहा गयाकि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा। तो भारत ने भी उस पर विचार किया। और मैं फिर दोहरा रहा हूंहमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों मेंहम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगेकि वो क्या रवैया अपनाता है।

Read More मंत्री ने नंदी हिल्स पर निजी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का रखा प्रस्ताव

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बताया कि भारत की तीनों सेनाएंहमारी एयरफोर्सहमारी आर्मीऔर हमारी नेवीहमारी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्सभारत के अर्धसैनिक बललगातार अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बादअब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी हैएक नया पैमानान्यू नॉर्मल तय कर दिया है। पहला यह कि भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके सेअपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगेजहां से आतंक की जड़ें निकलती हैं। दूसरा यह कि कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। तीसरा यह कि हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरानदुनिया नेपाकिस्तान का वो घिनौना सच फिर देखा हैजब मारे गए आतंकियों को विदाई देनेपाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट स्पॉन्सर्ड टेरेरिज्म का ये बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है। और इस बार ऑपरेशन सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है। हमने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन कियाऔर साथ हीन्यू एज वॉरफेयर में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की। इस ऑपरेशन के दौरानहमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई। आज दुनिया देख रही है, 21वीं सदी के वॉरफेयर में मेड इन इंडिया डिफेंस इक्विपमेंट्सइसका समय आ चुका है। हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहनाहमारी एकताहमारी सबसे बड़ी शक्ति है। निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं हैलेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है। टैररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंसये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, पाकिस्तानी फौज और पाकिस्तान की सरकारजिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दी रही हैवह एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा। इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है। भारत का मत एकदम स्पष्ट हैटेरर और टॉकएक साथ नहीं हो सकतेटेरर और ट्रेडएक साथ नहीं चल सकते। औरपानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगाहमारी घोषित नीति रही हैअगर पाकिस्तान से बात होगीतो टेररिज्म पर ही होगीअगर पाकिस्तान से बात होगीतो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (पीओके)  पर ही होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, आज बुद्ध पूर्णिमा है। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवताशांति और समृद्धि की तरफ बढ़ेहर भारतीय शांति से जी सकेविकसित भारत के सपने को पूरा कर सकेइसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी हैऔर आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। और पिछले कुछ दिनों मेंभारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सैल्यूट करता हूं। हम भारतवासी के हौसलेहर भारतवासी की एकजुटता का शपथसंकल्पमैं उसे नमन करता हूं।

 

मोदी के भाषण से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, फिर की टुच्ची हरकत

जम्मू, 12 मई (ब्यूरो)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के भाषण से पाकिस्तान को मिर्ची लग गई। पाकिस्तान ने फिर टुच्ची हरकतें शुरू कर दीं। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर सीमा पर फिर गोलीबारी की और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

 

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के उधमपुर एयरफोर्स स्टेशनसांबाकठुआ और अखनूर सेक्टर में ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। अखनूरपरगवालरामगढ़ और आरएस पुरा में भी उस पार से गोलियां चलने की खबरें आ रही हैं। अखनूरसांबा तथा कठुआ के कुछ इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोनों का हमला उस समय शुरू हो गया जब भारतीय प्रधानमंत्री ने अपना राष्ट्र के नाम संबोधन समाप्त किया था। जिन इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए वहां भारतीय एयर डिफेंस की ओर से उन पर गोलियां और गोले बरसा कर उन्हें नाकाम बना दिया गया।