आडवाणी को मारने की रची थी साजिश
30 साल बाद आंध्र प्रदेश से पकड़े गए दो आतंकी
अन्नमय्या (आंध्र), 02 जुलाई (एजेंसियां)। भाजपा के वरिष्ठतम नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को बम से उड़ाने की कोशिश करने वाले आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तमिलनाडु पुलिस ने आतंकी अबू बकर सिद्दीकी और मोहम्मद अली को खुफिया इनपुट के बाद आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले से पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि दोनों आतंकी पिछले 30 साल से फरार चल रहे थे। इन पर तमिलनाडु में कई बड़े बम धमाकों का आरोप है। इनमें अबुबकर सिद्दीकी पर 5 लाख का इनाम भी घोषित था। गिरफ्तारी के बाद दोनों आतंकी को चेन्नई की क्यू ब्रांच (एटीएस) को सौंप दिया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों आतंकी कई मामलों में वांछित थे। इनमें 1995 में हिंदू मुन्नामी के कार्यालय में बम विस्फोट, नागोर में हिंदू कार्यकर्ता टी. मुथुकृष्णन के आवास पर पार्सल बम हमला, 2011 में मदुरई में लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के रास्ते पर पाइप बम लगाना, 2013 में बेंगलुरु भाजपा कार्यालय में धमाका और चेन्नई पुलिस कमिश्नर ऑफिस और कोयंबटूर पुलिस क्वार्टर में धमाके शामिल हैं।
#LKAdvani, #TerrorArrest, #AbubackerSiddique, #MohammedAli, #TamilNaduATS, #AnnamayyaArrest, #PipeBombPlot, #30YearsOnTheRun, #NationalSecurity, #AntiTerrorOperation