बुंदेलखंड के किले हमारी संस्कृति और स्वाभिमान के प्रतीक हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान से यूपी के लोगों में खुशी
बांदा, 27 जुलाई (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुंदेलखंड और कलिंजर के किलों की गौरवपूर्ण पृष्ठभूमि की चर्चा किए जाने से उत्तर प्रदेश के लोगों में खुशी है। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में बुंदेलखंड के ऐतिहासिक किलों और कालिंजर किले को याद किया और कहा कि ये किले सिर्फ ईंट-पत्थर नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, संस्कार और स्वाभिमान के प्रतीक हैं।
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक किलों को प्रधानमंत्री मोदी ने खास तौर पर रेखांकित किया और कहा कि बांदा स्थित कालिंजर किला गौरवशाली इतिहास का एक बेहतरीन उदाहरण है। इस किले पर महमूद गजनवी ने कई बार हमला किया, लेकिन हर बार उसे असफलता ही मिली। पीएम मोदी ने ग्वालियर, झांसी, दतिया, अजयगढ़
#बुंदेलखंडकिले, #भारतीयसंस्कृति, #BundelkhandPride, #इतिहासकीधरोहर, #CulturalHeritage, #SwabhimanKePrateek, #HistoricForts