बेंगलूरु में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज रैकेट चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

बेंगलूरु में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज रैकेट चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| केंद्रीय अपराध शाखा के अधिकारियों ने सोमवार को बेंगलूरु में चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय अवैध टेलीफोन रैकेट का भंडाफोड़ किया और दो लोगों को गिरफ्तार किया, जो एक सिम बॉक्स और मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके अंतरराष्ट्रीय कॉल को स्थानीय कॉल में बदल रहे थे|
 
आरोपी - ३१ वर्षीय फैयाज एमए और ३० वर्षीय मोहम्मद सफ्फ - केरल के मल्लापुरम के रहने वाले हैं| पुलिस ने बताया कि वे पिछले छह महीनों से बेंगलूरु के इम्मादिहल्ली में किराए के मकान से यह रैकेट चला रहे थे| आरोपी कथित तौर पर इस रैकेट के जरिए करोड़ों रुपये कमा रहे थे और हर महीने हवाला के जरिए खाड़ी देशों में अपने आकाओं के साथ पैसे बांट रहे थे| एक निजी सेवा प्रदाता और दूरसंचार विभाग से मिली जानकारी के आधार पर, सीसीबी अधिकारियों ने परिसर में छापा मारा और दोनों को गिरफ्तार कर लिया|
 
सीसीबी ने रैकेट में इस्तेमाल होने वाले ७०३ सिम कार्ड और अन्य उपकरण जब्त किए| आरोपी विदेशों से कूरियर के जरिए सिम कार्ड मंगवाते थे और अवैध रूप से हर महीने लगभग ५ लाख कमाते थे| पुलिस को शक है कि इस रैकेट में और भी कई लोग शामिल हैं और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है| पुलिस ने कहा यह रैकेट खाड़ी देशों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए उपयोगी है और इस सुविधा के जरिए वे अपने परिवारों को सस्ती दरों पर कॉल कर सकते हैं|
 
शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने मामले को सुलझाने के लिए सीसीबी की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी खजाने को हुए नुकसान और अपराध के पहलू की विस्तार से जाँच की जा रही है|
Tags: