सपा सांसद बर्क के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
संभल जामा मस्जिद हिंसा में 15 अन्य के खिलाफ भी वारंट जारी
संभल, 04 अगस्त (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद हिंसा मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चंदौसी कोर्ट ने जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके अलावा 15 अन्य आरोपियों पर गैर जमानती वारंट भी जारी हुए हैं।
जामा मस्जिद सर्वे के दौरान मुस्लिम समुदाय और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। इस घटना के बाद प्रशासन ने जिया उर रहमान बर्क, जफर अली, सुहेल इकबाल समेत 2750 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। हिंसा की जांच के लिए सरकार ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की थी, जिसने 18 जून को चंदौसी एमपी/एमएलए कोर्ट में 23 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। कोर्ट ने जिया उर रहमान बर्क समेत चार लोगों पर अरेस्ट वारंट और 15 अन्य पर गैर जमानती वारंट जारी किए। अब जिया उर रहमान बर्क की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है। मामले की सुनवाई चंदौसी कोर्ट में जारी है। प्रशासन ने कानून के तहत सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है ताकि पीड़ितों को इंसाफ मिले। इलाके में तनाव बना हुआ है।