सपा की पाठशाला में पढ़ा रहे थे ए फॉर अखिलेश और डी फॉर डिंपल
पढ़ाने वाले विद्वान सपा नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज
महिला नेता भी स्कूल के बच्चों को पढ़ा रही थी समाजवाद
सहारनपुर, 04 अगस्त (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में समाजवादी पार्टी के एक स्थानीय नेता के खिलाफ बच्चों को राजनीतिक एबीसीडी सिखाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि बच्चों को ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल और एम फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बच्चों को ज्ञान देने वाले सपा नेता फरहाद आलम गाडा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
एसपी सिटी व्योम बिंदल के अनुसार, कल्लरपुर गुर्जर गांव के रहने वाले मेन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता फरहाद आलम गाडा पीडीए पाठशाला में बच्चों को राजनीतिक एबीसीडी सिखा रहे हैं। इस पढ़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सपा नेता बच्चों को ए फॉर अखिलेश, डी फॉर डिंपल और एम फॉर मुलायम सिखा रहे हैं। वीडियो में दिख रहे बच्चे एक प्राइवेट स्कूल के छात्र हैं और बाकायदा स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
बच्चों को पढ़ाने वाले विद्वान सपा नेता फरहाद आलम गाडा ने कहा कि पीडीए पाठशाला सिर्फ एबीसी सिखाने के लिए नहीं है, बल्कि बच्चों को समाजवादी विचारधारा के महापुरुषों के बारे में शिक्षित करने के लिए भी है। उन्होंने पूरे जिले में इसी तरह के स्कूल खोलने का इरादा भी जाहिर किया था। गाडा की तरह कानपुर के बिल्हौर ब्लॉक स्थित शाहमपुर गढ़ी गांव में समाजवादी पार्टी की नेता रचना सिंह गौतम एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के बाहर पीडीए पाठशाला चलाती हुई पकड़ी गईं। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
#सपापाठशाला, #AFORअखिलेश, #DFORडिंपल, #समाजवादीपार्टी, #अखिलेशयादव, #डिंपलयादव, #राजनीतिशिक्षा, #SPNews, #PoliticalLiteracy