हिरासत में मौतों के बारे में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी-शर्मा

हिरासत में मौतों के बारे में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी-शर्मा

भरतपुर, 18 अगस्त (एजेंसी)। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा ने कहा है कि अवैध खनन और पुलिस हिरासत में होने वाली मौतों के मामलों में किसी भी तरह को कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री शर्मा ने सोमवार को भरतपुर में आयोजित उच्चाधिकारियों की बैठक में साफ शब्दों में कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पुलिस हिरासत में होने वाली मौत स्वाभाविक रूप से हुई है या किसी अन्य कारणों से। इसके लिए पुलिस को सजग रहने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाएं और बच्चियों को घर से निकलने में सोचना नहीं पड़े इसके लिए गश्त बढ़ाने की जरुरत है तो वह बढ़ाई जाए।
श्री शर्मा ने थाने में आने वाले परिवादियों को अच्छे से सुनने की व्यवस्था के साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए सर्वेक्षण करने एवं चिन्हित अपराधियों पर निगरानी रखने के निर्दश दिये। साथ ही पुलिस अधिकारियों को इस बात की भी हिदायत दी कि बच्चियों एवं महिलाओं को घर से बाहर निकलते समय यह सोचना नहीं पड़े कि वे अपने ही शहर में असुरक्षित हैं।
उन्होंने बैठक में रेंज अधिकारियों से अपराधाें की रोकथाम के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें पुलिस की प्राथमिकताओं के लिए काम करने के तरीकों के बारे में भी बताया। बैठक में रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कैलाश विश्नोई सहित भरतपुर पुलिस रेंज के सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

#हिरासतमेंमौत, #शर्मा, #मानवाधिकार, #पुलिसकार्रवाई, #कानूनव्यवस्था, #Justice, #CustodialDeath, #HumanRights, #PoliceReform, #IndiaNews