तस्करी से भारत मंगाए जा रहे करोड़ों के हीरे
आयकर जांच में खुलासा, सीएसआर फंड का भारी दुरुपयोग
आगरा, 21 अगस्त (एजेंसियां)। देश की निजी कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड का गबन कर अब तक करीब पांच हजार करोड़ रुपए चीन, सिंगापुर, मलेशिया, हांगकां
पता चला है कि यह रकम शेल कंपनियों के जरिये बाहर भेजी गई। फिर वहां से हीरों की खरीद कर तस्करों की मदद से भारत वापस लाकर बेचा जा रहा है। अभी तक टीम को पांच ऐसे मामलों का पता चला है, जहां हीरे तस्करी कर लाए गए। जांच में पता चला है कि देश की नामी कंपनियों से बतौर सीएसआर फंड मथुरा के जन जागृति सेवा संस्थान, अहमदाबाद के रागिनी बेन विपिन चंद्र सेवा कार्य ट्रस्ट और भीलवाड़ा के बृज मोहन सपूत कला संस्कृति सेवा संस्थान नाम के ट्रस्ट में जमा हुआ।
सामाजिक कार्य में इस्तेमाल के बजाय ट्रस्ट के खातों से यह रकम चीन, हांगकांग, सिंगापुर, मलेशि
#IncomeTaxRaid, #CSRScam, #DiamondSmuggling, #IndiaNews, #BlackMoney, #CorporateFraud, #SmugglingCase, #IllegalTrade, #IndianEconomy