बेंगलूरु में गड्ढों को केवल दो मिनट में भरने के लिए उच्च तकनीक: शिवकुमार

बेंगलूरु में गड्ढों को केवल दो मिनट में भरने के लिए उच्च तकनीक: शिवकुमार

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, जो बेंगलूरु शहरी विकास मंत्री भी हैं, ने कहा कि बेंगलूरु में एक अत्याधुनिक तकनीक लागू की गई है जिससे कुछ ही मिनटों में गड्ढे बंद हो सकते हैं| डी.के. शिवकुमार ने सोमवार रात लगभग १२:३० बजे बगलूर बस स्टैंड और तीन अन्य स्थानों पर सड़क निर्माण कार्यों का व्यक्तिगत निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात की| शहर के सभी विधायकों ने गड्ढे बंद करने का मुद्दा उनके ध्यान में लाया था| हमने शहर में गड्ढे बंद करने के लिए एक गड्ढा पहचान सॉफ्टवेयर (ऐप) तैयार किया है|

पुलिस से भी अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गड्ढों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया था| उन्होंने सूची उपलब्ध करा दी है| नागरिक ऐप पर गड्ढों की तस्वीरें भेजते हैं| बीबीएमपी अधिकारियों ने कहा कि वे गड्ढे बंद करने के लिए तुरंत कदम उठाएंगे| हाल ही में, जब मैं बगलूर रोड गया, तो सड़क की हालत देखकर मुझे दुख हुआ| पूरे शहर में गड्ढे बंद करने का काम चल रहा है| उन्होंने बताया कि ५ हजार से ज्यादा गड्ढों की पहचान की गई है, जिनमें से ४४०० गड्ढों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के निर्देश दिए गए हैं| इसी के तहत पिछले ४ दिनों में २२०० गड्ढे भरे जा चुके हैं|

शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए काम किया जा रहा है और स्काईवॉक की सफाई की गई है| गड्ढे न सिर्फ भरे जाएँ, बल्कि गुणवत्तापूर्ण काम भी किया जाए| इस संबंध में उन्होंने बताया कि हॉट मिक्स, कोल्ड मिक्स और इकोफिक्स समेत तीन मॉडल में गड्ढे भरे जा रहे हैं| भारी वाहनों के आवागमन, बरसात और अन्य समस्याओं के कारण सड़कों पर लगातार गड्ढे बन रहे हैं| हमें इन्हें भरने के लिए काम करते रहना होगा|

उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के तौर पर चरणों में कंक्रीट की सड़कें बनाई जा रही हैं| ये ३० साल तक चलेंगी| मैंने देखा है कि गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है| लड़कियों और छोटे बच्चों को ले जाते समय परेशानी होती है| इसलिए गड्ढे भरे जा रहे हैं| उन्होंने बताया कि गड्ढों की निगरानी के लिए पोथोल मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है| इस अवसर पर बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त महेश्वर राव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे|

Read More निजी जिंदगी में बेहद संवेदनशील इंसान थे मुकेश

Tags: