संभल हिंसा में 500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल
संभल, 19 अप्रैल (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के संभल स्थित विवादित जामा मस्जिद ढांचे के सर्वे के दौरान मोहम्मद बिलाल और अयान नाम के दो लोगों की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। स्थानीय कोर्ट में दाखिल की गई 500 पन्नों की चार्जशीट में गुलाम शाह और मुल्ला अफरोज को आरोपी बनाया गया है। दो अन्य मामलों में भी जल्दी ही चार्जशीट दाखिल होगी।
गुलाम शाह और मुल्ला अफरोज संभल के ही रहने वाले हैं और भागकर दुबई में बैठे शारिक साठा के गुर्गे हैं। दोनों का आपराधिक इतिहास भी है। बिलाल और अयान की हत्याओं के साथ-साथ उन पर दूसरों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में हथियार और अन्य संदिग्ध सामान जब्त किए गए थे। जांच में सामने आया है कि साठा ही इस हिंसा का मास्टरमाइंड है। उसने स्थानीय सहयोगियों के माध्यम से हिंसा फैलाने की साजिश रची थी और इसके लिए हथियारों की आपूर्ति की थी। पिछले साल 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हुई हिंसा में शाह और अफरोज ने ही अवैध हथियारों से फायरिंग की थी, जिसमें दोनों की मौत हुई थी। इस हिंसा में कुल 12 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
इन प्राथमिकियों में 37 आरोपियों के नाम दर्ज हैं। इनमें सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, कई मामलों में करीब 3,750 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक, अब तक 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।