हाफज सईद को आईएसआई ने सैन्य छावनी में छिपाया, कई मदरसों में प्रोग्राम रद्द

हाफज सईद को आईएसआई ने सैन्य छावनी में छिपाया, कई मदरसों में प्रोग्राम रद्द

नई दिल्ली, 26 अप्रैल(एजेंसी)। पाकिस्तान ने सुर्खियाँ बटोरीं, लेकिन किसी अच्छे कारण से नहीं। यह एक जानी-पहचानी वजह से सुर्खियों में आया - आतंकवाद। पिछले दो दिनों में पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में अपनी भूमिका के लिए चर्चा में रहा है, जिसमें 22 अप्रैल को 26 पर्यटक मारे गए और 17 घायल हो गए। बैसरन घाटी पर आतंकी हमले के बाद सबूत सामने आए - जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी जाना जाता है, एक आकर्षक पर्यटन स्थल ने पाकिस्तान की ओर जांच का रडार मोड़ दिया। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की एक शाखा 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली, जिसे 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पहली सबसे घातक घटना के रूप में चिह्नित किया गया। पाकिस्तान को 'आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह' के रूप में जाना जाता है, यह शीर्ष आतंकवादियों का घर है जो जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने के लिए आतंकी हमलों की साजिश रचते रहते हैं। 

पाकिस्तानी सेना के कथित समर्थन से, वे आतंकवादियों को प्रशिक्षित करते हैं और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से संचालित लॉन्च पैड से एलओसी के माध्यम से उन्हें घुसपैठ कराते हैं। लेकिन अब भारत के पलटवार के डर से आतंक की पनहगाह में ही कोहराम मचा है। पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार दहशत में हैं। आतंकी संगठन लश्कर -ए-तैयबा का सरगना हाफिज सईद एबटाबाद की सैन्य छावनी में हाफिज सईद खुफिया एजेंसी आईएसआई के सेफ हाउस में दुबक गया है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में लश्कर के मदरसों में छिपे हाफिज को 'हमले' का खौफ सता रहा था। मुरीदके के मदरसे में 27 अप्रैल को होने वाले एक प्रोग्राम को भी निरस्त कर दिया गया है। लश्कर के कई अन्य मदरसों में भी प्रोग्राम रद्द हुए हैं। पता चला है कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर भी बहावलपुर में आईएसआई के सेफ हाउस में है। मसूद पिछले कुछ समय से खैबर के एक मदरसे में दुबका हुआ था। 

इस बीच, गुरुवार को पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की लगभग 5 घंटे चली बैठक के बाद भले ही पाक ने भारत के जवाब में कुछ कूटनीतिक फैसलों का ऐलान किया, लेकिन सबसे अहम मुद्दा भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका रही। आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने सभी कोर कमांडरों और एयरफोर्स-नेवी प्रमुखों के साथ बैठकों के कई दौर किए। हमले से डर से आतंकी मसूद अजहर भी अंडरग्राउंड है और मसूद अजहर को आईएसआई ने बहावलपुर में छुपाया है। 
Tags: