बीएसएफ ने तबाह किया आतंकी लांच पैड

बीएसएफ ने तबाह किया आतंकी लांच पैड

जम्मू10 मई (ब्यूरो)। अखनूर सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी सेना के उस लांच पैड को तबाह कर दिया जहां से आतंकियों को इस ओर भेजा जाता था। जबकि आज सुबह जम्मू कश्मीर को निशाना बनाते हुए पाक सेना ने जो मिसाइलों से पूरे प्रदेश पर हमला कियाउसके तहत उसने श्रीनगर को निशाना बना जो मिसाइलें दागी उनमें से एक डल झील में जा गिरी। धमाके से कुछ शिकारे भी पलट गए। जबकि एलओसी पर गोलाबारी से होने वाली तबाही रुकी नहीं है। भारतीय पक्ष को भी गोलाबारी में क्षति पहुंची है जबकि एलओसी के पार पाक सेना के कई बंकर और चौकियों को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों से नेस्तनाबूद कर देने का दावा किया गया है।

सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार को कहा कि उसने जम्मू सीमा पर अखनूर के सामने स्थित एक आतंकवादी लॉन्च पैड को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। यह लान्च पैड पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में स्थित था। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि यह बेस पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में स्थित था। यह तब हुआ जब पाकिस्तान ने शुक्रवार रात 9 बजे जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर अकारण गोलाबारी शुरू कर दी। प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ ने भी उसी तरह से जवाब दियाजिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित पाकिस्तानी रेंजर्स की चौकियों और सम्पत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा। अखनूर इलाके के सामने सियालकोट जिले के लूनी में स्थित आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

दूसरी ओर अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह जोरदार धमाकों के बाद श्रीनगर के प्रमुख पर्यटक आकर्षण डल झील के अंदर मिसाइल जैसी वस्तु गिरी। अधिकारियों ने बताया कि जब वस्तु गिरी तो झील की सतह से धुआं निकलने लगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा निकाली गई वस्तु के मलबे की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह शहर के बाहरी इलाके लासजान से एक और संदिग्ध वस्तु बरामद की गईजिसकी जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसारयह पाकिस्तानी द्वारा दागी गई फतह-1 या फतह -2 मिसाइल के हिस्से हैं। जबकि पाकिस्तान की ओर से की गई भारी सीमा पार गोलाबारी के कारण जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ाउड़ी और पुंछ में घरों और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा है। हमले के बावजूदस्थानीय लोगों ने भारतीय सेना के साथ खड़े रहने की कसम खाई है। उड़ी में गोलाबारी में घरों और सम्पत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा हैजिसमें नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया है।

पुंछ निवासी बलबीर सिंह के बकौलनागरिक इलाकों में घरों और पानी की टंकियों को भारी नुकसान पहुंचा है। पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है। आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है। वे जानबूझकर पुंछ को निशाना बना रहे हैं। गुरुद्वारामंदिर और मस्जिद-उन्होंने कुछ भी नहीं छोड़ा है। यह सब पाकिस्तान की नापाक साजिश है कि वह नागरिकों को निशाना बना रहा है। लोग डरे हुए हैंलेकिन उनमें यह जज्बा है कि वे यहां रहना जारी रखेंगे और भारतीय सेना के साथ खड़े रहेंगे। हालांकि उड़ी के गांवों में रहने वाले लोगों ने पत्रकारों से बात करते हुए आतंक की रात का वर्णन किया। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि गोलाबारी सुबह 5 बजे तक नहीं रुकी। हम अपनी जान के लिए प्रार्थना करते रहे।

Read More ऑपरेशन सिंदूर भारत की राजनीतिक, सामाजिक व सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक: राजनाथ