देर शाम तक खूब चला युद्ध विराम का ड्रामा
नई दिल्ली, 10 मई (एजेंसियां)। आज अपराहन से लेकर देर शाम तक युद्ध विराम का खूब ड्रामा चला। युद्ध विराम को लेकर पाकिस्तान ने सीधे तौर पर भारत को बेवकूफ बनाया और अपनी हरकतें जारी रखीं। युद्ध विराम के बारे में आधिकारिक घोषणा करने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री खुद मीडिया के सामने आए। उन्होंने युद्ध विराम के द्विपक्षीय फैसले की आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) ने आज दोपहर साढ़े तीन बजे भारतीय सेना के डीजीएमओ को फोन कर सैन्य कार्रवाई बंद करने की अपील की। इस अपील पर विचार के बाद दोनों देशों के बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज शाम पांच बजे के बाद जमीन, हवा और समुद्र पर सभी गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे। इस तरह आज शाम पांच बजे से संघर्ष विराम लागू कर दिया गया है। इस मसले पर आगे की बातचीत के लिए 12 मई की तारीख निश्चित की गई है। 12 मई को 12 बजे दोनों देशों के बीच औपचारिक बैठक होगी। भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी आतंकी हमला हुआ तो उसे युद्ध की शुरुआत माना जाएगा और उस अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान ने कुछ घंटे बाद ही युद्ध विराम का उल्लंघन किया। लेकिन भारत सरकार युद्ध के अनुरूप न कोई जवाब दे पाई और न ही आगे की कार्रवाई के बारे में देश को कुछ बताया। जबकि युद्ध विराम पर सहमति जताते हुए केंद्र सरकार ने कहा था कि भविष्य में कोई भी आतंकी वारदात होने पर उसे देश के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। युद्ध विराम पर आखिरी फैसला लेने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान और थल सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुखों के साथ विचार विमर्श किया। भारत सरकार ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में किसी भी आतंकी वारदात को युद्ध छेड़ने का प्रयास मानते हुए उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा। भारत इससे पहले भी स्पष्ट संकेत दे चुका है कि वह किसी भी आक्रामक गतिविधि या युद्ध जैसे हालात का सामना करने को तैयार है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, युद्ध विराम का समझौता भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे बातचीत से हुआ, इसमें किसी तीसरे देश की मध्यस्थता नहीं है। शनिवार 10 मई को दोपहर में पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने भारत के सेना प्रमुख को फोन किया और युद्ध रोकने की अपील की। इस पर दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू हुई। इसके बाद युद्धविराम पर सहमति बनी। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल किसी और मुद्दे पर बातचीत की कोई योजना नहीं है।
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए अमेरिका ने पहल करने का दावा किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट में लिखा कि अमेरिका की ओर से की गई लंबी मध्यस्थता के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं। मैं दोनों देशों को बधाई देता हूं कि उन्होंने आपसी समझ का प्रयोग किया। दोनों देशों को इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि दोनों देशों ने समझदारी भरा निर्णय लिया है। डोनाल्ड ट्रंप कहा, रात में अमेरिका की मध्यस्थता में हुई लंबी बातचीत के बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। मैं दोनों देशों के समझदारी से भरे फैसले के लिए बधाई देता हूं।
दूसरी तरफ, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्क रुबियो ने कहा, पिछले 48 घंटों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ बातचीत की। मुझे खुशी है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल संघर्ष विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं। हम शांति का मार्ग चुनने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और शरीफ की सराहना करते हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है।