भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बंद 32 एयरपोर्ट फिर से खोले गए

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बंद 32 एयरपोर्ट फिर से खोले गए


नई दिल्ली, 12 मई (एजेंसियां)। भारत-पाक तनाव के बीच बंद किए गए 32 हवाई अड्डों को फिर से खोल दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिकसभी 32 एयरपोर्ट को नागरिक उड़ानों के तत्काल प्रभाव से शुरू कर दिया गया है।

भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के चलते बंद किए गए देश के 32 हवाई अड्डों को एक बार फिर से नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। प्राधिकरण ने इन हवाई अड्डों पर तत्काल प्रभाव से उड़ान संचालन बहाल करने को लेकर औपचारिक घोषणा की है।

गौरतलब है कि भारत-पाक के बीच सैन्य टकराव के कारण 9 मई से 15 मई तक देश के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में स्थित 32 हवाई अड्डोंजिनमें श्रीनगर और अमृतसर जैसे प्रमुख एयरपोर्ट शामिल हैंसे नागरिक उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और अन्य उड्डयन प्राधिकरणों ने नोटिस टू एयरमेन जारी कर इन हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने की सूचना दी थी। अब स्थिति में सुधार के संकेत मिलने के बाद इन हवाई अड्डों को चरणबद्ध तरीके से दोबारा खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के नोटिस के मुताबिक बंद किए गए सभी 32 हवाई अड्डों पर उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। इन हवाई अड्डों में उधमपुरअंबालाअमृतसरअवंतीपुरबठिंडाभुजबीकानेरचंडीगढ़हलवाराहिंडनजम्मू और जैसलमेरजामनगरजोधपुरकांडलाकांगड़ा (गग्गल)केशोदकिशनगढ़कुल्लू मनाली (भुंतर) और लेह शामिल हैं। इसके अलावालुधियानामुंद्रानलियापठानकोटपटियालापोरबंदर, राजकोट (हीरासर)सरसावाशिमलाश्रीनगरथोइस और उत्तरलाई में भी परिचालन कर दिया गया है।

Read More सीमावर्ती गांवों में सैकड़ों अनफूटे बमों से बना हुआ है खतरा

Tags: