पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो है हाशिम मूसा

पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका की पुष्टि

पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो है हाशिम मूसा

स्थानीय मददगारों से हुआ अहम खुलासा

श्रीनगर, 29 अप्रैल (एजेंसियां)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में शामिल एक आतंकी पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो हाशिम मूसा था। पाकिस्तानी हाशिम की पहचान पहलगाम मामले की जांच के क्रम में हुई है। पहलगाम हमले के बाद 15 कश्मीरी ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्लूसे पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई है। ओजीडब्लू को पहलगाम हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों को सहायता देने के सिलसिले में हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के दौरान ही यह सुराग मिला कि हाशिम मूसा पाकिस्तानी फौज का पूर्व कमांडो है और लश्कर के जेहादी ऑपरेशनों में हिस्सा लेता है।

हाशिम मूसा पहले भी कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है। इसमें अक्टूबर 2024 में गांदरबल के गांगनगीर में हुआ हमला शामिल हैजिसमें कई निर्दोष लोग मारे गए थे। इसके अतिरिक्त वह बारामूला के बूटा पथरी में हुए हमले में भी शामिल थाजिसमें दो भारतीय सेना के जवान और दो पोर्टर शहीद हो गए थे। आतंकवादियों को सहायता देने वाले ओजीडब्लू ने आतंकवादियों के लिए लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था करने और हमले से पहले इलाके की रेकी करने में मदद की थी। इससे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआईकी भूमिका का साफ पता चलता है। हाशिम मूसा को पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (एसएसजी द्वारा लश्कर-ए-तैयबा को सौंपा गया था ताकि वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सके।

पाकिस्तान में प्रशिक्षित दो स्थानीय आतंकवादीजुनैद अहमद भट और अरबाज मीर गांगनगीर और बूटा पथरी के हमलों में भी शामिल थे। हालांकिदोनों बाद में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए थे। इसी के साथखुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि कश्मीर में कई पर्यटन स्थलों पर पहलगाम जैसे और आतंकी हमलों हो सकते हैं। जिसके चलते कश्मीर के 87 पर्यटन स्थलों में से 48 को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं।

पहलगाम हमले और भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद घाटी में कुछ स्लीपर सेल सक्रिय हो गए हैंजिन्हें फिर से हमला करने के निर्देश मिले हैं। बताया गया है कि आतंकवादियों के घरों को गिराने की कार्रवाई का बदला फिर से पहलगाम से बड़े पैमाने पर हमलों की योजना हो सकती है।

Read More सीमावर्ती गांवों में सैकड़ों अनफूटे बमों से बना हुआ है खतरा

Tags: