टोल प्लाजा में आग लगने से दो कलेक्शन बॉक्स जलकर खाक

टोल प्लाजा में आग लगने से दो कलेक्शन बॉक्स जलकर खाक

बेलगावी/शुभ लाभ ब्यूरो| बेलगावी जिले के कुगनोली गांव में गुरुवार सुबह आग लगने की घटना में टोल प्लाजा पर दो कलेक्शन बॉक्स जलकर खाक हो गए| कोई हताहत नहीं हुआ| प्लाजा लेन से गुजरते समय पेट्रोल टैंकर में आग लग गई| पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि दोनों बॉक्स जल गए|
निप्पनी से अग्निशमन और आपातकालीन सेवा दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया|