मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के लिए बना ट्रस्ट
मथुरा, 27 मई (एजेंसियां)। मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के लिए यूपी सरकार ने ट्रस्ट की स्थापना कर दी है। यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बांके बिहारी मंदिर न्यास अध्यादेश 2025 को मंजूरी दे दी। इस वक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी सारी व्यवस्था देखते हैं। ट्रस्ट में 18 सदस्य होंगे। अधिसूचना के मुताबिक बोर्ड में 4 सदस्य होंगे और 7 अधिकारी शामिल किए जाएंगे।
ट्रस्ट में वैष्णव समुदाय और परंपरा से जुड़े 6 लोगों को शामिल किया जाएगा। ट्रस्ट के सभी न्यासियों की नियुक्ति प्रदेश सरकार करेगी। मंदिर में सेवारत गोस्वामी परंपरा और हरिदास जी के 2 वंशज रहेंगे जो राजभोग सेवायतों और शयन भोग सेवायतों का नेतृत्व करेंगे। बांके बिहारी आने-जाने वाले लोगों की सुविधाओँ के लिए कॉरिडोर का निर्माण भी किया जाएगा। अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा-वृंदावन को सँवारने की दिशा में ये बहुत बड़ा कदम है।