यूपी में 69000 करोड़ का निवेश करेंगी देश की दिग्गज कंपनियां

यूपी में 69000 करोड़ का निवेश करेंगी देश की दिग्गज कंपनियां

निवेशकों ने डाटा सेंटरहरित ऊर्जासीमेंट और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में बड़े निवेश का ऑफर दिया

लखनऊ, 27 मई (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए देश की कई दिग्गज कंपनियां सामने आ रही हैं। आने वाले समय में देश की बड़ी कंपनियां 69 हजार करोड़ का निवेश करेंगी। देश की कई दिग्गज कंपनियों ने यूपी में लगभग 69 हजार करोड़ रुपए के निवेश का करार किया है। यह समझौता मंगलवार को प्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन एवं सुविधा एजेंसी इन्वेस्ट यूपी द्वारा मुंबई के जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में उच्चस्तरीय निवेशक राउंड टेबल आयोजन में किए गए। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और संचालन इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरन आनंद ने किया। निवेशकों ने डाटा सेंटरहरित ऊर्जासीमेंट और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में बड़े निवेश का ऑफर दिया।

download (43)इस अवसर पर यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य बनकर उभरा है। हम प्रगतिशील उद्यमों का स्वागत करते हैं। राउंड टेबिल में हीरानंदानी समूह के अध्यक्ष डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि 30 मेगावाट क्षमता का डाटा सेंटर 18 महीनों में तैयार होगा। उन्होंने क्षमता में 30 मेगावाट की वृद्धि करने की घोषणा की और 28,440 करोड़ की चिप निर्माण परियोजना (टार्क सेमीकंडक्टर्स नोएडा) की जानकारी दी।

अवाडा ग्रुप की उपाध्यक्ष सिंदूर मित्तल ने 20,000 करोड़ के अतिरिक्त निवेश की घोषणा की। अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रबंध निदेशक के.सी. झंवर ने बताया कि अलीगढ़बाराडालादादरीटांडासिकंदराबाद और लखनऊ में विस्तार के बाद अब अलीगढ़शाहजहांपुर और टांडा में 1,981 करोड़ का निवेश करेंगे। टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी के सीईओ व एमडी संजय बंगा ने 13,700 करोड़ के निवेश से दो 800 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर यूनिट्स स्थापित करने की घोषणा की। यूपीडीएफ के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने लखनऊ में निवेशक सम्मेलन और दुबई में रोड शो का प्रस्ताव रखा। कृष्णानंद समूह लखनऊ और नोएडा में 25 करोड़ से रेडी मिक्स प्लास्टर प्लांट लगाएगा। ईएन कम्युनिकेशन के राजीव रंजन सिंह ने यीडा में 1500 करोड़ रुपए के निवेश से महाभारत संग्रहालय का प्रस्ताव रखा। रिमेंस डीएसपी इंफ्रा ने लखनऊ में 5 करोड़ से कोल्ड इमल्शन-आधारित रोड पैच मिक्स प्लांट और लॉर्ड्स ग्रुप ने रूफ टॉप सोलर के लिए 1500 करोड़ रुपए की फैक्ट्री का ऐलान किया। डायसिस इंडिया 10 करोड़ रुपए से अपने प्लांट की क्षमता दोगुना करेगी।

प्रदेश सरकार ने बलरामपुर चीनी मिल्स के साथ लखीमपुर खीरी के कुंभी चीनी मिल में 250 टीपीडी (टन प्रतिदिन) क्षमता का पॉलीलैक्टिक एसिड (पीएलए) प्लांट स्थापित करने के लिए एमओयू किया इस समझौते में 2,850 करोड़ का निवेश शामिल है और इससे 225 लोगों को रोजगार मिलेगा। ये समझौता इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद और बलरामपुर चीनी मिल्स की कार्यकारी निदेशक अवंतिका सरोगी के बीच हुआ।

Read More विहिप नेता शरण की गिरफ्तारी पर आक्रोश

Tags: