सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने विजयपुरा-मेंगलूरु ट्रेन को नियमित करने की घोषणा की
मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| विजयपुरा-मेंगलूरु सेंट्रल ट्रेन को नियमित करने की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है| सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने ट्विटर पर खबर साझा करते हुए ट्रेन सेवा के आधिकारिक नियमितीकरण की घोषणा की|
विजयपुरा से मेंगलूरु सेंट्रल तक चलने वाली ट्रेन संख्या १७३७७ दोपहर ३:०० बजे विजयपुरा से रवाना होगी और सुबह ९:५० बजे मेंगलूरु सेंट्रल पहुंचेगी| वापसी में ट्रेन संख्या १७३७८ मेंगलूरु सेंट्रल से शाम ४:४५ बजे रवाना होगी और सुबह ११:१५ बजे विजयपुरा पहुंचेगी|
सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने अपने ट्वीट में कहा कि इस कदम से दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी| नियमितीकरण से मेंगलूरु में चिकित्सा उपचार की मांग करने वाले उत्तर कर्नाटक के मरीजों, तटीय जिलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों और नियमित यात्रियों को लाभ होगा| कैप्टन बृजेश चौटा ने इसे संभव बनाने में उनके सहयोग के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री वी सोमन्ना का भी आभार व्यक्त किया| गौरतलब है कि इस ट्रेन की मांग पिछले पांच सालों से की जा रही थी| १ दिसंबर, २०२१ से अस्थायी तौर पर इसका परिचालन शुरू हो गया है|
#CaptainBrijeshChowta,#VijayapuraMangaluru,#TrainRegularisation,#SouthWesternRailway,#PassengerRelief,#DailyExpress