500 से अधिक खिलाड़ियों को दी गई सरकारी नौकरी: योगी

खेलों को उत्तर प्रदेश में मिल रहा अभूतपूर्व प्रोत्साहन

 500 से अधिक खिलाड़ियों को दी गई सरकारी नौकरी: योगी

केसरी और वीर अभिमन्यू खिताब से नवाजे गए कुश्ती चैंपियन

 

गोरखपुर, 29 जुलाई (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार से मिले प्रोत्साहन से प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलंपिकएशियाडकॉमनवेल्थ गेम्सएशियाडवर्ल्ड चैंपियनशिप और नेशनल गेम्स में मान बढ़ाया है। प्रदेश की खेल नीति के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार सरकारी नौकरी की सुविधा दे रही है। सीएम योगी ने कहा कि खेलों से संबंधित अवस्थापना सुविधाओं के विकास और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। विगत आठ वर्षों में इसके परिणाम भी सामने आए हैं। एक तरफ ग्रामीण स्तर तक स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है तो दूसरी तरफ पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानजनक पुरस्कार राशि देने के साथ उन्हें सरकारी नौकरी की सुविधा दी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के माध्यम से देश-प्रदेश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के मामले में उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य है।

Yogi in Khel Pratiyogita - 2

सीएम योगी मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में नागपंचमी के अवसर पर खेल विभाग और जिला कुश्ती संघ की ओर से आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले 11 वर्षों से खेल और खेल की गतिविधियों भारी परिवर्तन आया है। 2014 में पीएम मोदी ने खेलो इंडिया की घोषणा कर युवाओं और नागरिकों को खेलों की उपादेयता से अवगत कराया।

प्रोत्साहन मिलने से 11 वर्षों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिकएशियाडकॉमनवेल्थ गेम्सएशियाडवर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है और इसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत आठ वर्षों में प्रदेश सरकार ने राज्य में खेल अवस्थापना सुविधाओं के विकास और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक कदम उठाए हैं। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं और प्रतिभागियों का सम्मान करने के साथ गांवब्लॉक और जिला स्तर तक खेल सुविधाओं का विकास किया है। गांव स्तर पर खेल के मैदानब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम बनाए गए। युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों के माध्यम से गांव-गांव के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट प्रदान किए गए।

Read More बरेली के गांव में छत पर मिला मेड इन चाइना ड्रोन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार से मिले प्रोत्साहन से प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलंपिकएशियाडकॉमनवेल्थ गेम्सएशियाडवर्ल्ड चैंपियनशिप और नेशनल गेम्स में मान बढ़ाया है। प्रदेश की खेल नीति के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार सरकारी नौकरी की सुविधा दे रही है। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के मामले में प्रदेश पहले स्थान पर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताअब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश को तीसरा स्थान मिला है और इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ योगदान है।

Read More पूर्व कमिश्नर दयानंद, ३ अन्य पुलिसकर्मी बहाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश केसरीउत्तर प्रदेश कुमार और उत्तर प्रदेश वीर अभिमन्यु खिताब के लिए कुश्ती के फाइनल मुकाबले का अवलोकन किया और ताली बजाकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब जीतने वाले गौतमबुद्धनगर के जोंटी भाटी को 1.01 लाख रुपए व गदाउप विजेता बागपत के उत्तम राणा को 51 हजार रुपएउत्तर प्रदेश कुमार का खिताब जीतने वाले गोरखपुर खेल छात्रावास के सौरभ को 1.01 लाख रुपए व गदाउप विजेता गोरखपुर के रमन सिंह को 25 हजारवीर अभिमन्यु का खिताब जीतने वाले गोंडा के मोनू को 51 हजार रुपए व गदाउप विजेता गोरखपुर के जनार्दन को 25 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया।

Read More  ऊर्जा विभाग अपने पास रखें मुख्यमंत्री

इसी क्रम में सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश केसरी के मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे दो पहलवानों बागपत के मयंक तोमर व एनई रेलवे के वीरेश कुंडू को तथा उत्तर प्रदेश कुमार के मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे दो पहलवानों गोंडा के मोहित और जौनपुर के अमित यादव को 21-21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया। जबकि वीर अभिमन्यु के मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे दो पहलवानों स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के अभिषेक यादव व बागपत के सतीश को 11-11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तवभाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंहविधायक विपिन सिंहमहेंद्रपाल सिंहप्रदीप शुक्लकालीबाड़ी के महंत रविंद्रदासखेल निदेशक डॉ. आरपी सिंहयुवा कल्याण परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. विभ्राट चंद कौशिकजिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंहजिला कबड्डी संघ गोरखपुर के अध्यक्ष अरुणेश शाहीहॉकी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष सिंहकुश्ती संघ के पदाधिकारीगण आदित्य सिंह आगूमया शंकर शुक्लसुरेश चंद्र उपाध्यायकमल किशोर वार्ष्णेयजय यदुवंशीभाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारीसमेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमीअधिकारी व गणमान्यजन मौजूद रहे।

Tags: