विकास कार्यों के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं नौकरशाह

संकट-प्रबंधन के लिए सांसदों-विधायकों से मिले सीएम योगी

विकास कार्यों के प्रति उदासीनता बरत रहे हैं नौकरशाह

लखनऊ, 29 जुलाई (एजेंसियां)। विकास कार्यों के प्रति नौकरशाहों की उदासीनता की शिकायतों के बाद सीएम योगी ने सांसदों और विधायकों से मुलाकात की। उन्होंने तीन संभागों के लिए 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी देने से पहले जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिया। सीएम योगी ने अफसरों और नेताओं के बीच सामंजस्य न होने के कारण विकास परियोजनाओं के उद्घाटन से पहले यह बैठक की। इसमें झांसीकानपुर और चित्रकूट डिवीजन के अफसर और सांसद विधायक शामिल हुए। परियोजनाओं को अलग रूप देने से पहले जनप्रतिनिधियों के साथ रखे गए इस मंडलवार संवाद का विचार पिछली बैठकों से लिया गया था।

आधिकारिक घोषणा की गई कि भविष्य में इसी प्रकार की बैठकें की जाएंगी। यह बैठक अगले वर्ष के पंचायत चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अफसरों और जनप्रतिनिधियों के बीच की खाई को समाप्त करने के लिए किया गया था। सीएम आवास पर हुई बैठक में झांसी डिवीजन के लिए 4901 करोड़चित्रकूट डिवीजन के लिए 3875 करोड़ और कानपुर डिवीजन के छह जिलों के लिए 10914 करोड़ आवंटित किया गया।

जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के अनुरूप परियोजनाएं बनाने की स्वतंत्रता दी गई थीजिससे क्षेत्र के सभी मुद्दों पर चर्चा की जा सके। विधायकों द्वारा विभिन्न परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा गयाजिसमें सड़कसिंचाई और धार्मिक संस्थान जैसे अहम विषय शामिल थे। सीएम ने सभी अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के विचार लेकर परियोजनाओं को अंतिम रूप देने को कहा है। सभी प्रतिनिधियों से कहाआप लोग अपने क्षेत्र में सरकारी योजनाओं और परियोजनाओं को लागू करने के साथ उसकी निगरानी भी करेंगे। उसके बाद उन्होंने एमपी और एमएलए से अफसरों के साथ सामंजस्य और जनता की उनसे उम्मीद के विषय में सुझाव लिया। सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिया कि परियोजनाओं का शिलान्यास स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाए।

पूर्व में कई नेताओं ने अफसरों के सहयोग न करने के कारण विभिन्न योजनाओं को लागू करने में समस्या हुईजिससे जनता से भी शिकायतें मिली थीं। एक विधायक ने कहासीएम ने अधिकारियों से कहा कि उम्मीद है कि बैठक सार्थक रही और आप लोग अब अपना पूरा सहयोग जनप्रतिनिधियों को देंगे।

Read More यतींद्र ने पिता के कामों की तुलना वाडियार से करने वाले बयान का किया बचाव

Tags: