दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा गया बांग्लादेशी
शारजाह से फर्जी भारतीय पासपोर्ट से पहुंचा था
नई दिल्ली, 12 जुलाई (एजेंसियां)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी घुसपैठिया मोनिर अहमद को फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ लिया गया। इमिग्रेशन में पासपोर्ट की जांच हुई तो उसके पासपोर्ट पर रिवोक्ड का पॉपअप आया। इसके बाद जांच में पता चला कि वह बांग्लादेशी है और उसने धोखे से भारतीय दस्तावेज बनवाए थे।
मोनिर अहमद को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की गई। वह मूल रूप से बांग्लादेश के बांदरबान का रहने वाला है। मोनिर ने कबूल किया कि वह भारत आकर जाली जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी आदि बनवाकर भारतीय पासपोर्ट हासिल करने में सफल रहा। तलाशी में मोनिर और उसकी मां नूरजहां का बांग्लादेशी पहचान पत्र भी मिला। आरोपी को फारनर्स एक्ट, पासपोर्ट एक्ट और बीएनएस के तहत केस दर्ज कर एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
#दिल्लीएयरपोर्ट, #BangladeshiArrest, #IGIAirport, #फर्जीदस्तावेज, #BorderSecurity