जम्मू कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान फिर खेलने लगा ड्रोन-ड्रोन

जम्मू कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान फिर खेलने लगा ड्रोन-ड्रोन

जम्मू25 अगस्त (ब्यूरो)। पाकिस्तानी सेना एक बार फिर जम्मू कश्मीर की सीमाओं पर ड्रोन ड्रोन खेलने लगी है। यही कारण था कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कई अग्रिम इलाकों में पाकिस्तान से आए लगभग आधा दर्जन ड्रोन मंडराते देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जबकि इस बीच सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार रात 9.15 बजे मेंढर सेक्टर के बालाकोटलंगोटे और गुरसाईं नाले के ऊपर सीमा पार से ड्रोन की गतिविधि देखी गई। उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि निगरानी के लिए छोड़े गए ये ड्रोन बहुत ऊंचाई पर उड़ते देखे गए और पांच मिनट के भीतर ही पाकिस्तान की सीमा में लौट गए। हालांकिअधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुबह होते ही उन कई इलाकों में तलाशी शुरू कर दी गई जहां ड्रोन की गतिविधि देखी गई थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई हथियार या नशीले पदार्थ हवाई मार्ग से न गिराए जा रहे हों।

पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान द्वारा हथियार और नशीले पदार्थ गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है और इसी के अनुरूपपुलिस ने पिछले साल फरवरी में ड्रोन देखे जाने की सूचना देने वाले को तीन लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थीजिससे गिराई गई सामग्री बरामद हो सके।

इस बीच सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम के दरीबल मरहमा इलाके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। हालांकि इस दौरान आतंकी पहले ही फरार हो चुके थे। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ की यूनिट इंटेलिजेंस सेल (यूआईसी) से मिली विशिष्ट खुफिया जानकारी के बाद सीआरपीएफ की 98वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस (पीपी अवोरा) ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया। इस दौरान दरीबल मरहमा इलाके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

Read More  मदरसे में मौलाना समेत चार कट्टरपंथी पकड़े गए

तलाशी के दौरान एक हथगोलादस एके-47 राउंडएक दूरबीनछह डेटोनेटर और एक पाकिस्तान निर्मित बैकपैक बरामद किया गया है1 माना जा रहा है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थेहालांकि उससे पहले ही उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस बरामदगी ने क्षेत्र में संभावित आतंकवादी गतिविधियों को विफल कर दिया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है और आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

Read More शिक्षा विभाग खिड़की के फ्रेम गिरने से घायल हुए छात्रों का चिकित्सा खर्च वहन करेगा: मधु बंगारप्पा