पुलिस को अपना कर्तव्य अच्छे से निभाने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक: सीमांत कुमार सिंह

पुलिस को अपना कर्तव्य अच्छे से निभाने के लिए जनता का सहयोग आवश्यक: सीमांत कुमार सिंह

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने अपील की कि अगर जनता पुलिस का सहयोग करे तो पुलिस अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर सकती है| वे शनिवार को व्हाइटफील्ड के ईपीआईपी क्षेत्र स्थित क्वालकॉम में आयोजित मासिक जनसंपर्क बैठक और यातायात संपर्क दिवस में जनता की शिकायतें सुनने के बाद बोल रहे थे|

व्हाइटफील्ड प्रभाग को अवलाहल्ली पुलिस थाने में शामिल किया गया है, जो मुख्यतः ग्रामीण क्षेत्र में है| अगर यह शहर की सीमा में होता, तो तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर थाने होते| लेकिन चूँकि यह ग्रामीण क्षेत्र है, इसलिए आठ से दस किलोमीटर दूर है, इसलिए लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए| इस थाने को जल्द ही एक होयसला वाहन और अतिरिक्त कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएँगे| अगर जनता अपने आसपास कोई भी घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करती है, तो हमारे कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुँचेंगे| इसलिए, जनता का सहयोग आवश्यक है|

संपर्क बैठक में कई लोगों ने यातायात जाम, सीसीटीवी कैमरे लगाने, पुलिस गश्त बढ़ाने और अन्य समस्याओं के बारे में शिकायतें प्रस्तुत कीं| इस दौरान, यातायात प्रभाग के संयुक्त पुलिस आयुक्त अनुचेथ ने यातायात समस्याओं से संबंधित जनता के प्रश्नों के उत्तर दिए| जनता को लोन ऐप्स से बेहद सावधान रहना चाहिए| एक इंस्पेक्टर ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे ऐप्स बेवजह डाउनलोड न करें| अगर आप ऐसे ऐप्स डाउनलोड करते हैं और ठगे जाते हैं, तो आपको लाखों का नुकसान हो सकता है| कई लोग लोन ऐप्स से अब तक ५० से ६० लाख रुपये गँवा चुके हैं| इसलिए इन ऐप्स से सावधान रहें|

अगर आपने लोन ऐप डाउनलोड कर लिया है, तो उस व्हाट्सऐप नंबर को बंद कर दें और कोई दूसरा नंबर इस्तेमाल करें| वे आपको बिना आपकी जानकारी के कुछ व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ देंगे| अगर आप ऐसे ग्रुप नहीं छोड़ते, तो वे इनका इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों के लिए करेंगे और परेशानी खड़ी करेंगे, जिससे आप मुश्किल में पड़ सकते हैं, इसलिए ग्रुप छोड़ दें और सावधान रहें| इंस्पेक्टर ने चेतावनी दी कि अपना बैंक अकाउंट नंबर किसी और को न भेजें, क्योंकि अगर आप कमीशन के चक्कर में अपना अकाउंट नंबर देते हैं, तो आपके खाते में जमा पैसे चोरी होने की संभावना रहती है|

Read More रेलवे की सभी जरूरतों के लिए रेलवन मोबाइल ऐप लांच