अगवा हिंदू लड़की को बनाया मुस्लिम, गिरफ्तार हुआ
मुरादाबाद, 16 जुलाई (एजेंसियां)। मुरादाबाद से हिंदू लड़की को मोहम्मद नाजिम उर्फ कासिम अपहरण कर दिल्ली ले गया। वहां जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। पुलिस ने दो दिन में आरोपी की तलाश कर लड़की को रेस्क्यु किया। मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर बडेरा गांव की हिंदू लड़की का अपहरण किया गया। परिजनों ने गांव के ही मोहम्मद नाजिम पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाया। इस बीच लड़की का वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह कहती दिख रही है, मैं अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल कर रही हूं।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर लड़की की तलाश शुरू की है। दिल्ली से लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी नाजिम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि लड़की ने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और धमकाकर वीडियो बनाने की बात कही है।
#लवजिहाद, #धर्मपरिवर्तन, #अगवा_हिंदू_लड़की, #गिरफ्तारी, #महिलासुरक्षा, #धार्मिकपरिवर्तन