मेंगलूरु, उडुपी में गारंटी योजनाओं के लिए भाजपा नेताओं की कतारें लग रहीं: शिवकुमार
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| राज्य के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने राज्य की गारंटी योजनाओं के आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा है कि मेंगलूरु और उडुपी में कांग्रेस को कम वोट मिले, लेकिन इन क्षेत्रों में भाजपा समर्थक ही लाभ पाने के लिए कतार में खड़े हुए हैं|
केपीसीसी के भारत जोड़ो भवन में बीबीएमपी गारंटी योजना कार्यान्वयन समिति की बैठक के दौरान शिवकुमार ने कहा मेंगलूरु और उडुपी में हमें ज्यादा वोट नहीं मिले, फिर भी भाजपा नेता हमारी गारंटी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कतार में खड़े हुए| ज्यादातर लाभार्थी इन्हीं इलाकों से हैं| इसलिए मैं विपक्ष को चुनौती देता हूँ - अगर आपको ये योजनाएँ नहीं चाहिए, तो लाभ वापस कर दें| शिवकुमार ने कहा कोई लाभार्थी होने के बाद उसी योजना की आलोचना कैसे कर सकता है जिसने उनकी मदद की? मुझे युवाओं और महिलाओं पर भरोसा है, यही वजह है कि हमारी योजनाएँ इन्हीं समूहों पर केंद्रित हैं| गारंटी समितियों में महिलाओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं| उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी नेता सरकार के काम की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन ये आलोचनाएँ फीकी पड़ जाएँगी और कांग्रेस सरकार का काम कायम रहेगा|
शिवकुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से हर वार्ड और पंचायत में गारंटी योजना की बैठकें आयोजित करने का आग्रह किया| पूर्व उम्मीदवारों, ब्लॉक अध्यक्षों और पूर्व पार्षदों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा इससे हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं को बल मिलेगा| आपका भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस योजना से कितनी सक्रियता से जुड़ते हैं| अगर आपको लगता है कि मेरे या एच एम रेवन्ना के साथ फोटो खिंचवाने से आपको बीबीएमपी चुनाव का टिकट मिल जाएगा, तो यह बात अपने दिमाग से निकाल दीजिए| आपको स्थानीय स्तर पर अपनी प्रतिबद्धता साबित करनी होगी|
उन्होंने आगे कहा कि सरकार जल्द ही वार्ड आरक्षण को अंतिम रूप देगी और केवल बूथ स्तर पर मजबूत जन-सम्पर्क वाले ही जीत की उम्मीद कर सकते हैं| अपना गारंटी समिति पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए बीबीएमपी अधिकारियों से संपर्क करें| इससे आपको घर-घर जाकर लोगों से मिलने का अधिकार मिलेगा| मुझे एक और राज्य बताइए जहाँ गारंटी समिति के अध्यक्षों को पद दिए जाते हों - ऐसा सिर्फ यहीं हो रहा है| मैं एनएसयूआई से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तक एक कार्यकर्ता के रूप में उभरा हूँ| मैं आपके संघर्षों को समझता हूँ| उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि यद्यपि सभी को एक साथ सत्ता के पदों पर नहीं रखा जा सकता, लेकिन समय आने पर उन्हें उपयुक्त भूमिकाएं दी जाएंगी|