स्कूलों के ऊपर से हटेंगी बिजली की एचटी-एलटी लाइनें

स्कूलों के ऊपर से हटेंगी बिजली की एचटी-एलटी लाइनें


लखनऊ, 20 जुलाई (एजेंसियां)। यूपी के माध्यमिक और बेसिक स्कूलों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनें हटाई जाएंगी। इसके लिए विभाग द्वारा 80 करोड़ का बजट आवंटित किया जाएगा। प्रदेश के परिषदीय प्राथमिकउच्च प्राथमिक व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहीं हाईटेंशन और एलटी लाइनें हटेंगी। बिजली विभाग ने इसके लिए 80 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।

इस संबंध में पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने पूर्वांचलमध्यांचलपश्चिमांचल व दक्षिणांचल के प्रबंध निदेशक को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि एचटी-एलटी लाइनें हटाने के लिए डीएमसीडीओबीएसएडीआईओएस आदि की कमेटी होगी। यह ऐसे सरकारी विद्यालयों को चिन्हित करेगीजिसके ऊपर से एचटी-एलटी लाइनें गुजर रही हैं और इसे शिफ्ट करने की प्राथमिकता तय करेगी। शिफ्टिंग कार्य यथासंभव विद्यालयों की छुट्टी के समय कराया जाए। यदि जरूरत पड़ेगी तो स्कूलों में कुछ समय के लिए अवकाश भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि तीन दिन में समिति का गठन कर बैठक कराकर त्वरित कार्रवाई शुरू की जाए।

#स्कूलसुरक्षा, #बिजलीलाइनहटेंगी, #HTLTलाइन, #बच्चोंकीसुरक्षा, #शिक्षासंस्थासुरक्षा, #यूपीसरकार, #विद्युतविभाग, #SchoolSafety


Read More उत्तर प्रदेश में बड़े राजनीतिक बदलाव के संकेत