स्कूलों के ऊपर से हटेंगी बिजली की एचटी-एलटी लाइनें
लखनऊ, 20 जुलाई (एजेंसियां)। यूपी के माध्यमिक और बेसिक स्कूलों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइनें हटाई जाएंगी। इसके लिए विभाग द्वारा 80 करोड़ का बजट आवंटित किया जाएगा। प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहीं हाईटेंशन और एलटी लाइनें हटेंगी। बिजली विभाग ने इसके लिए 80 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।
इस संबंध में पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमां
#स्कूलसुरक्षा, #बिजलीलाइनहटेंगी, #HTLTलाइन, #बच्चोंकीसुरक्षा, #शिक्षासंस्थासुरक्षा, #यूपीसरकार, #विद्युतविभाग, #SchoolSafety