नवजात शिशु को ४ घंटे ५० मिनट में मेंगलूरु से बेंगलूरु पहुंचाया गया
-एम्बुलेंस चालक की प्रशंसा
मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| सुल्लिया के एक ड्राइवर ने एक नवजात शिशु को इलाज के लिए मेंगलूरु से बेंगलूरु तक सिर्फ ४ घंटे ५० मिनट में एम्बुलेंस से पहुँचाया| सुल्लिया के केवीजी अस्पताल के एक एम्बुलेंस ड्राइवर हनीफ, १५ दिन के एक बच्चे को मेंगलूरु के एक निजी अस्पताल से आपातकालीन उपचार के लिए बेंगलूरु के जयदेव हृदय उपचार केंद्र ले गए|
नवजात शिशु जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित था| जब डॉक्टरों ने बच्चे को जल्द से जल्द ले जाने की सलाह दी, तो माता-पिता ने एम्बुलेंस की माँग की| ड्राइवर हनीफ, जो तुरंत मेंगलूरु पहुँच गया, १७ जुलाई को शाम ४ बजे बच्चे को लेकर रवाना हुआ और रात ८.५० बजे उसे जयदेव अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसने एम्बुलेंस की भूमिका निभाई| उन्हें मेंगलूरु-पुत्तूर-सुल्लिया-मदिके