चीन और इस्लामी कट्टरपंथियों ने फैलाई अफवाह

अमेरिका से व्यापार खत्म होने की वायरल खबरों की पड़ताल

चीन और इस्लामी कट्टरपंथियों ने फैलाई अफवाह

विदेश मंत्रालय की जांच में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा

नई दिल्ली, 04 अगस्त (एजेंसियां)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट की बाढ़ आ गईजिसमें भारत-अमेरिका के बीच सबकुछ सही नहीं होने की बात कही जा रही थी। यही नहींदावे ये भी किए जा रहे थे कि अब भारत अमेरिका के साथ कोई संबंध नहीं रखेगा और वो अमेरिका पर पलटवार की तैयारी कर रहा है। भारत अब अमेरिका की शत्रुतापूर्ण आर्थिक नीतियों के जवाब में दोगुना तक टैरिफ लगा देगा।

भारत-अमेरिका के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने वाले फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट चीन समर्थित या इस्लामी देशों से जुड़े दिखने वाले हैंडल्स से लगातार किए जा रहे थे। ऐसे ही एक हैंडल मिडिल ईस्टर्न अफेयर्स की पोस्ट में दावा किया गया कि अगर अमेरिका अपनी होस्टाइल नीतियों को नहीं बदलता हैतो भारत सरकार अमेरिका से साथ सभी व्यापारिक समझौतों को रद्द कर सकती है। इसी तरह से चाइना इन इंग्लिश नाम के हैंडल से बाकायदा एक लिस्ट ही जारी कर दी गईजिसके इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट को लेकर भारत सरकार फैसले लेने वाली है। दावा किया गया कि भारत अमेरिका को देने वाली व्यापार छूटों को खत्म कर देगा।

विदेश मंत्रालय ने उन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। मंत्रालय की तथ्य परीक्षण इकाई (फैक्ट चेक यूनिट) ने साफ कहा कि ऐसी कोई योजना नहीं है। यह भी साफ कर दिया गया है कि भारत सरकार फिलहाल किसी भी जल्दबाजी में नहीं है। वो अमेरिका को दी गई व्यापारिक छूटों को वापस लेने या समीक्षा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थीजो 1 अगस्त से लागू हो चुका है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत की आलोचना करते हुए कहा था कि भारत के टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और रूस को अपनी अर्थव्यवस्थाओं के साथ डूब जाना चाहिए। ट्रंप का यह बयान भारत द्वारा रूस से तेल और सैन्य उपकरण खरीदने के कारण भी आयाक्योंकि यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका इससे नाराज है।

इन तनावों के बावजूद भारत और अमेरिका व्यापारिक रिश्तों को बेहतर करने की दिशा में काम कर रहे हैं। दोनों देश आपसी सहमति से लाभकारी व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। 24 अगस्त को अमेरिकी व्यापार वार्ता टीम नई दिल्ली आने वाली है। इस दौरे में छठे दौर की वार्ता होगीजिसमें व्यापारिक मुद्दों को सुलझाने पर जोर रहेगा। इस बीचप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया हैताकि भारतीय उत्पादों को बढ़ावा मिले। वहींविदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत खबरेंजैसे कि भारत का कोई सम्मान नहीं तो कोई छूट नहीं जैसा बयानपूरी तरह बेबुनियाद हैं। सरकार का ध्यान व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने पर हैन कि उन्हें तोड़ने पर।

Read More पांच साल में पकड़ी गई 7.08 लाख करोड़ रु. की जीएसटी चोरी

#वायरलखबर,#फेकन्यूज, #अमेरिका_व्यापार, #चीनअफ़वाह, #इस्लामिककट्टरपंथ, #विदेशमंत्रालय, #तथ्यनिरुपण, #factcheck, #TradeWithUSA

Read More प्रज्वल रेवन्ना मामले की जांच से राज्य पुलिस विभाग को गौरव मिला है: गृह मंत्री परमेश्वर

 

Read More मैसूरु दशहरा से पहले सांस्कृतिक नगरी की यात्रा शुरू