सड़क किनारे खड़े ट्रक से बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत, सात घायल

सड़क किनारे खड़े ट्रक से बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत, सात घायल

मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में येल्लापुर के पास शनिवार को एक सरकारी सार्वजनिक परिवहन बस के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए| पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार तड़के हितिनाबैल घाट पर उस समय हुई जब बस चालक कथित तौर पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था|

मृतकों की पहचान गुलेदगुड्डा निवासी नीलाव्वा यलदुर्गप्पा हरदोल्ली (४०) और बागलकोट जिले के जलिहाल निवासी गिरिजाव्वा अयप्पा बुदन्नावर (३०) के रूप में हुई है| तीसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है| इस दुर्घटना में अमीनागढ़, बादामी और हजनागुंड के सात लोग घायल हुए हैं और उनका स्वास्थ्य लाभ हो रहा है| एक यात्री की शिकायत के बाद, येल्लापुर पुलिस ने बस और ट्रक चालक दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है| बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने पार्किंग लाइट जलाए बिना ही वाहन पार्क कर दिया था| पुलिस ने बताया कि बस में सवार अधिकतर यात्री धर्मस्थल जा रहे थे|

Tags: