बेलगावी में भारी बारिश और बाढ़ से ६१,००० हेक्टेयर से अधिक की फसलें बर्बाद

बेलगावी में भारी बारिश और बाढ़ से ६१,००० हेक्टेयर से अधिक की फसलें बर्बाद

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| कर्नाटक के बेलगावी जिले में भारी बारिश और बाढ़ के कारण किसानों की ६१,००० हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद हुई है| अधिकारियों ने बताया कि बारिश रुकने के बाद राजस्व, कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारी एक संयुक्त क्षेत्रीय सर्वेक्षण करेंगे| अधिकारियों के अनुसार, सबसे ज्यादा नुकसान लगभग ३२,००० हेक्टेयर में मूंग की फसल को हुआ है| लगभग १३,००० हेक्टेयर में मक्का, ३,६०० हेक्टेयर में सोयाबीन, लगभग १,५०० हेक्टेयर में बागवानी और लगभग १२,००० हेक्टेयर में अन्य फसलों की कटाई नहीं हो पाई है|

गन्ने की फसल को हुए नुकसान का आकलन अभी बाकी है, क्योंकि बारिश कम होने पर फसल के फिर से मजबूत होने की संभावना है| उपायुक्त मोहम्मद रोशन ने कहा कि बारिश रुकने के बाद संयुक्त सर्वेक्षण शुरू होगा| उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा| कृष्णा नदी और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर गुरुवार को कम हो गया|  उत्तरी कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश कम हुई|

महाराष्ट्र के जलाशयों से पानी का बहाव काफी कम हो गया| महाराष्ट्र से छोड़ा गया कुल पानी लगभग ७४,८२० क्यूसेक था, जो २७ अगस्त की तुलना में २३,८२३ क्यूसेक कम था| अलमट्टी में कृष्णा नदी पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री जलाशय में पानी का अंतर्वाह और बहिर्वाह १,५०,३६५ क्यूसेक था| गुरुवार को भंडारण क्षमता १२३ टीएमसीएफटी की तुलना में लगभग ११९ टीएमसीएफटी था| हिडकल में घाटप्रभा नदी पर स्थित राजा लखमागौड़ा जलाशय में अंतर्वाह लगभग ७,८९० क्यूसेक और बहिर्वाह ४,९८९ क्यूसेक था| बाँध ५१ टीएमसीएफटी पर पूरी तरह से भर गया है| मलप्रभा नदी पर बने रेणुका सागर बांध में ३७ टीएमसीएफटी क्षमता के मुकाबले लगभग ३६ टीएमसीएफटी पानी था| पानी का अंतर्वाह ४,८८१ क्यूसेक और बहिर्वाह ४,०९४ क्यूसेक था|

Tags: