नेपाल सीमा पर स्थित जिलों में दोगुनी रफ्तार से बढ़ी मुस्लिम आबादी

खुफिया एजेंसी ने भेजी गृह मंत्रालय को रिपोर्ट, गंभीर खतरे की आशंका

नेपाल सीमा पर स्थित जिलों में दोगुनी रफ्तार से बढ़ी मुस्लिम आबादी

लखनऊ, 29 अगस्त (एजेंसियां)। नेपाल सीमा पर स्थित यूपी के तीन संवेदनशील जिलों श्रावस्तीबहराइच और बलरामपुर में मुस्लिम समुदाय की आबादी अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसांख्यिकीय बदलाव और अवैध धार्मिक अतिक्रमण पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चिंता जताई है। अवध के तीन संवेदनशील जिले श्रावस्तीबहराइच और बलरामपुर नेपाल से सीधे जुड़े हैं। श्रावस्ती और बहराइच के कुछ क्षेत्रों में तो बीते दस वर्षों में मुस्लिम समुदाय की आबादी दोगुनी से अधिक बढ़ी है।

दोनों जिलों में सीमा से 30 किलोमीटर की परिधि में बड़े पैमाने पर धार्मिक अतिक्रमण भी हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने यहां विदेशी फंडिंग के मामले भी पकड़े हैं। जाली नोटों की तस्करी और धर्मांतरण में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की संलिप्तता पहले ही उजागर हो चुकी है। नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात रहे एक अधिकारी बताते हैं कि संदिग्ध गतिविधियों के मामले में बलरामपुर भी बेहद संवेदनशील है। खासकर अवैध धर्मांतरण में छांगुर की गिरफ्तारी के बाद। छांगुर ने विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल कर सुनियोजित तरीके से सीमावर्ती क्षेत्रों में धर्मांतरण कराया। उसके अड्डे पर बड़े पैमाने पर विदेशी नागरिकों का भी जमावड़ा रहा। धर्मांतरण के लिए उसने नेपाल के बैंक खातों में विदेश से पैसे मंगाए। ईसाई मिशनरियों ने भी यहां सक्रियता बढ़ाई। दलित और गरीब परिवारों के धर्मांतरण कराए जा रहे हैं। इसके इतर ताजा मामला टेरर फंडिंग का है जिसके तहत करीब 100 करोड़ रुपए पाकिस्तान भेजे गए हैं। उनका कहना है कि यूपी के सीमावर्ती सभी सात जिलों पीलीभीतलखीमपुर खीरीबहराइचश्रावस्तीबलरामपुरसिद्धार्थनगर और महराजगंज की स्थिति चिंताजनक है। इसके दूरगामी परिणाम बेहद घातक होने वाले हैं।

खुफिया एजेंसियां बताती हैं कि सीमावर्ती जिलों में तेजी से जनसांख्यिकीय बदलाव भीषण खतरे का संकेत है। इन इलाकों से स्थानीय लोगों का पलायन हुआ है और बाहरी लोगों की सक्रियता बढ़ी है। सीमा के आसपास अवैध धार्मिक अतिक्रमण बेतहाशा हुए हैं। मानव तस्करी और आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है।

वर्ष 2024 में बलरामपुर के तत्कालीन डीएम अरविंद सिंह ने सीमावर्ती जिले में संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट शासन को भेजी थीलेकिन रिपोर्ट दबा दी गई। रिपोर्ट में जिक्र था कि बलरामपुर में बड़ी मात्रा में विदेशी फंडिंग हो रही है। धन शोधन से काले धन को वैध बनाकर असामाजिक तत्व उसका उपयोग कर रहे हैं। इसमें उन्होंने तत्कालीन पुलिस अधिकारियों और तीन चर्चित थानेदारों की संलिप्तता भी उजागर की थी। हालांकिइस रिपोर्ट के बाद अरविंद को जिले से हटा दिया गया। सीमावर्ती क्षेत्रों में तेजी से हो रहे जनसांख्यिकीय बदलाव और अवैध धार्मिक अतिक्रमण पर अक्टूबर 2024 में ही खुफिया एजेंसियों ने चेताया था। नो मेंस लैंड को पाटकर रास्ता बना दिया गया है। बॉर्डर पर अतिक्रमण कर मदरसा खोला गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में बने मदरसों से घुसपैठ की साजिशमनी एक्सचेंज के काले कारोबार से बॉर्डर पर टेरर फंडिंग का खेलमजहबी शिक्षा की आड़ में नेपाल बॉर्डर पर मिशन आबाद की जानकारी भी दी। अब उन्हीं बिंदुओं पर केंद्रीय गृह मंत्रालय गंभीर हुआ है और सीमावर्ती सभी जिलों के डीएम व एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Read More सीएम ने बिहार में मताधिकार यात्रा के समर्थन में आयोजित यात्रा में भाग लिया

भारत के साथ ही नेपाल के सीमावर्ती जिलों की स्थिति भी ठीक नहीं है। वहां पर भी जनसांख्यिकी बदलाव हो रहा है। नेपाल में 2021 में हुई जनगणना के अनुसार पिछले दशक में हिंदुओं की आबादी में गिरावट आई है। केंद्रीय जनसांख्यिकीय ब्यूरो के अनुसार 2021 की जनगणना में 2,36,77,744 हिंदू थे। इसमें 0.11 फीसदी की गिरावट आई है। यहां मुस्लिम और ईसाइयों की आबादी में वृद्धि हुई है। अब इस्लाम नेपाल में तीसरा सबसे बड़ा धर्म हो गया है। यहां करीब 15 लाख मुस्लिम रहते हैं जो वहां की जनसंख्या का 5.09 प्रतिशत हैं। 2011 में नेपाल में मुस्लिम आबादी 4.39 प्रतिशत थी। ये सभी मूल रूप से नेपाली नहीं हैं। नेपाल की अधिकांश मुस्लिम आबादी तराई क्षेत्र में रहती है जिसकी सीमा भारत से जुड़ी है। देवीपाटन मंडल के कमिश्नर शशिभूषण लाल सुशील ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री की बैठक में देवीपाटन मंडल से आईजी अमित पाठक और श्रावस्ती के डीएम शामिल हुए। उनकी रिपोर्ट के आधार पर सीमावर्ती जिलों में कार्रवाई की योजना तैयार की जाएगी। सीमा की सुरक्षा को लेकर हम गंभीर हैं। इसमें नेपाल से भी सहयोग लिया जा रहा है।

Read More  संभल हिंसा के पीछे सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क का हाथ

#IntelligenceReport, #HomeMinistry, #NepalBorder, #MuslimPopulation, #SecurityThreat, #BorderDistricts, #NationalSecurity, #IndiaNepal, #DemographicChange, #InternalSecurity

Read More राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने पर केंद्र जवाब दे