तुंगभद्रा जलाशय से पानी छोड़े जाने की संभावना
-नदी किनारे रहने वालों के लिए चेतावनी
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| तुंगभद्रा जलाशय से नदी में ४० हजार क्यूसेक से ७० हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना है और तुंगभद्रा बांध के नीचे नदी तट पर बसी बस्तियों में सावधानी बरतने का अनुरोध किया गया है| कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र ने यह अपील की है|
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तुंगभद्रा जलाशय में वर्तमान जल प्रवाह ३६ हजार क्यूसेक है, जिसके बढ़कर ५३ हजार क्यूसेक होने की संभावना है| शुक्रवार दोपहर १२ बजे से नदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा बढ़ा दी गई| जल प्रवाह ४० हजार क्यूसेक से बढ़कर ७० हजार क्यूसेक हो सकता है| ऐसा इसलिए है क्योंकि तुंगभद्रा जलाशय से ३२ हजार क्यूसेक, भद्रा बांध से ११ हजार क्यूसेक और वरदनदी से ९७०० क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है| इसमें यह भी कहा गया है कि तुंगभद्रा नदी बेसिन में बारिश के कारण तुंगभद्रा जलाशय का जल प्रवाह बढ़कर ५३,००० क्यूसेक होने की संभावना है|