सबूत दें या फिर माफी मांगें राहुल गांधी

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, भ्रम फैलाना बंद करें

सबूत दें या फिर माफी मांगें राहुल गांधी

लखनऊ, 18 अगस्त (एजेंसियां)। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग पर जो आरोप लगा रहे हैंउसके लिए सबूत दें या फिर माफी मांगें। देश में भ्रम न फैलाएं। चुनाव आयोग पर विपक्ष के लगातार हमलावर रहने पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग लगातार कह रहा है कि राहुल गांधी या विपक्षी नेता एसआईआर को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्षी नेता देश से झूठ बोल रहे हैं। जिस तरह से वे मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैंउसके लिए उन्हें या तो सबूत देना चाहिए या माफी मांगनी चाहिए।

सांसद ने कहा, चुनाव आयोग लगातार उनसे हलफनामा मांग रहा है। लेकिनआप सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए किसी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है। वे उस संवैधानिक संस्था को कमज़ोर करने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव आयोग की वजह से ही आज अखिलेश यादव सांसद बने हैं। उसी चुनाव आयोग की वजह से ही आज हिमाचलकर्नाटकतेलंगाना में राहुल गांधी की सरकार है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि अगर उनके पास एसआईआर के मुद्दे पर देश में फैलाए जा रहे भ्रम का कोई सबूत हैतो वे उसे या तो भारतीय संसद में अध्यक्ष के सामने पेश करेंया फिर उस चुनाव आयोग को देंजिस पर वे आरोप लगा रहे हैं। वरना वे देश को शर्मिंदा न करें। 

#जगदंबिकापाल, #भाजपासांसद, #भारतीयराजनीति, #भ्रमफैलाना, #सांसदबयान, #BJPNews, #IndiaNews, #राजनीतिकसमाचार